छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया. पुलिस ने रात में दुकान खोलने और बिना मास्क पहने सामान बेचने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है.
दरअसल लॉकडाउऩ के चौथे चरण में प्रशासन ने शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी है, लेकिन इसके बाद भी दुकानदार रात 8.30 बजे तक अपनी दुकान खोलकर बिक्री कर रहा था. इस दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही दुकानदार ने मास्क लगा रखा था. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कई मामलों में एफआईआर दर्ज की है.
पांढुर्णा थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस मार्को के मुताबिक शिवाजी वार्ड स्थित किराना स्टोर नियमों के खिलाफ रात में भी संचालित की जा रही थी. साथ ही कोरोना सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुकानदार को आगे ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है.