छिंदवाड़ा। कोरोना काल के चलते सभी जगह स्कूल बंद है. वहीं 9वीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों का रिवीजन टेस्ट लिया गया था और 5 दिसंबर तक रिजल्ट जारी करना था. लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते उत्तर पुस्तिकाएं चेक नहीं हो पाईं. जिसके चलते रिजल्ट जारी नहीं हुआ. बता दें कि बच्चों का ओपन बुक माध्यम से रिवीजन टेस्ट 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच हुआ था.
5 दिसंबर तक जारी करना था रिजल्ट
बच्चों के रिवीजन टेस्ट का रिजल्ट 5 दिसंबर तक विमर्श पोर्टल पर जारी करना था लेकिन समय पर मूल्यांकन नहीं होने के कारण अभी तक रिजल्ट नहीं बन पाया है. जिसका मुख्य कारण शिक्षकों की कमी होना बताया गया. कोरोना संक्रमण काल के चलते अतिथि शिक्षकों को स्कूल में नहीं रखा गया था. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 5 तारीख तक मूल्यांकन पूर्ण करना था. लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि जल्द अतिथि शिक्षकों को रखा जा रहा है और उनके द्वारा पेपर चेक कराए जाएंगे, जिससे रिजल्ट जल्द से जल्द दे सकें.