छिंदवाड़ा। पारा चौक पर स्थित अमित फोटोकॉपी की दुकान में MP ऑनलाइन सेंटर चल रहा है. इसके खिलाफ अभिभावकों और छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है. अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों ने 11वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा, लेकिन दुकानदार के कारण गलत फॉर्म भर गया, जिसके चलते उनका एडमिशन नहीं हो पाया.
अभिभावकों का कहना है कि जब वे अमित फोटो कॉपी पर उत्कृष्ट स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनका फॉर्म ही नहीं भरा गया. उसके बाद वे फोटो कॉपी शॉप में गए, जिस पर उन लोगों ने कहा कि फॉर्म सही भरा या नहीं, ये देखना छात्रों और अभिभावकों का काम है. इसे लेकर पैरेंट्स और दुकानदार के बीच जमकर बहस हुई.
अभिभावकों का आरोप है कि फॉर्म भरने में गलती के कारण जिस स्कूल में पढ़ाना चाहते थे, वहां पर एडमिशन हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर बच्चे और उनके अभिभावक काफी चिंतित हैं.
बता दें कि 11वीं की प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं, जिसके बाद परीक्षा के मद्देनजर कौन सा विद्यार्थी उत्कर्ष विद्यालय में अपना स्थान बनाएगा उसका निर्णय किया जाता है.