छिंदवाड़ा। जिले के चौरई में आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने स्थानीय एसडीएम के मुंह पर कालिख पोत थी. जिसके बाद मामले में 22 कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज की गयी. लेकिन अब राज्य प्रशासनिक सेवा संघ भी एसडीएम के समर्थन में खड़ा हो गया है. एसडीएम ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने सिर्फ उनके मुंह पर कालिख ही नहीं पोती, बल्कि उनका गला दबाकर जान लेने की कोशिश भी की है.
SDM बोले कांग्रेस नेता ने किया जानलेवा हमला
घटना के बाद एसडीएम सीपी पटेल ने मीडिया से बताया कि कांग्रेस नेता बंटी पटेल बिना अनुमति के आंदोलन कर रहे थे और एसडीएम दफ्तर का घेराव किया था. इसके बाद भी वह उनका ज्ञापन लेने बाहर आए, इस दौरान कांग्रेस नेता ने उनके मुंह पर कालिख पोतने के साथ ही उनका गला दबाने की कोशिश की. जबकि पथराव भी किया गया. जिसमें तहसीलदार समेत कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं.
ये भी पढ़े- SDM के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, कांग्रेस नेताओं पर हो सकती है रासुका की कार्रवाई
राज्य प्रशासनिक संघ आया समर्थन में
कांग्रेस नेता के द्वारा एसडीएम के साथ की गई अभद्रता और हमले के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा संघ भी अब एसडीएम सीपी पटेल के समर्थन में आ गया है. छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और एसडीएम अतुल सिंह ने बताया है कि इस तरह का कृत्य घोर आपत्तिजनक है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाथापाई और प्राणघातक जैसे हमले उन्हें काम करने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने पुलिस और सरकार से कांग्रेसी नेता के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है.