छिंदवाड़ा। देशभर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में छिंदवाड़ा जिले में पोल्ट्री फार्म, मत्स्य पालन के तालाब और प्रवासी पक्षियों की निगरानी के लिए एक अमला तैनात कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कार्य क्षेत्र के आसपास मौजूदा पोल्ट्री फार्म और तालाब में प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखें.
निरीक्षण करने के दिए गए निर्देश
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एचडीएस पक्षवार ने बताया कि सभी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उनको कहा गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद पोल्ट्री फार्म और फिश फार्मिंग की जगहों का निरीक्षण करें. साथ ही जलाशयों के आसपास के गांवों में पाली जाने वाली बैकयार्ड मुर्गी पालन के सैंपल इकट्ठे कर जांच के लिए भेजें. इलाके में एक साथ ज्यादा तादाद में पक्षियों की मौत की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें. साथ ही मुर्गी पालकों को बर्ड फ्लू से बचाव के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करें.
पढ़ें- मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का एक भी केस नहीं !
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए आकस्मिक सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
अगर कहीं बर्ड फ्लू से संबंधित कोई मामला आता है, तो उनसे निपटने के लिए डिसइनफेक्टेड दवाइयां छिड़कने के लिए पंप और PPE किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है. साथ ही अगर कहीं ऐसे मामले हो तो कोई भी अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में जाकर जानकारी दे सकता है.