छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की गिनती रोजाना बढ़ती जा रही है, जिसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. वहीं अमरवाड़ा विकासखंड के पौनार ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मनअंश विकास समिति द्वारा सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
विश्व भर में अपने पैर पसार चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के आदेश पर सेनिटाइज किया गया, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, सेंट्रल बैंक शामिल थे. ग्राम पंचायत के सचिव सूरत कुसमरिया, ग्राम पंचायत सरपंच भुजलो बाई यादव, उपसरपंच राजू पटेल, सहायक सचिव विनोद सराठे और समस्त पंचगन के अगुआई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य किया गया.
ग्राम पंचायत को सेनिटाइज करने का काम मनोज श्रीवास्तव की संस्था मनअंश विकास समिति द्वारा किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने सहयोग किया.