छिंदवाड़ा। सांप हमारे सामने आ जाए तो, डर के मारे हमारा दिमाग काम नहीं करता. जब सांप डस ले तो हम बचाव करने की सोचते है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सर्पमित्र को सांप ने डस लिया, फिर भी सर्पमित्र ने जान की परवाह ना करते हुए सांप को पकड़ लिया. जिले के पांढुर्णा से 20 किलोमीटर दूर राजना गांव से सर्पमित्र अमित संभारे को सूचना मिली की एक सांप गांव घूम रहा है. सर्पमित्र अमित संभारे सांप का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे. सांप के रेस्क्यू के दौरान सर्पमित्र अमित को सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद भी अमित ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ लिया.
- जहरीला नहीं था सांप
सर्पमित्र अमित संभारे ने बताया कि जिस सांप ने उसपर हमला किया वह धूड़ नागिन प्रजाति का सांप हैं. जो जहरीला नहीं होता इसलिए आज सर्पमित्र की जान बच गई. यदि यह सांप जहरीला होता तो शायद सर्पमित्र अपनी जान गंवा देता.