ETV Bharat / state

सिद्धू ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- 'चौकीदार कभी प्रधानमंत्री बनकर भी तो दिखा' - कांग्रेस

छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब कैबिनेट के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

सिद्धू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:32 AM IST

छिंदवाड़ा। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सिद्धू ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

सिद्धू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सिद्धू ने कहा कि 'मोदी बादशाह है झूठ बोलने का, लोलीपॉप देता है, किस नाम से पुकारुं तुझे'. इसके बाद सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि मोदी कहते हैं 'मैं फकीर हूं, मैं स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं , मैं चौकीदार हूं, प्रधानमंत्री भी तो है वह भी तो बनकर दिखा दे' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में वो आए थे 'गंगा के लाल बनकर अब जाएंगे राफेल के दलाल बनकर'.

नवजोत सिंह सिद्धू ने छिंदवाड़ा में 5 जनसभाओं को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कई बार पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के चौकीदार कहते थे जागते रहो, फिर मोदी जैसा चौकीदार आया, जो नीरव मोदी को पैसे देकर बोला भागते रहो'. उन्होंने कहा कि 'पूरे ब्रह्मांड में शोर है, सुनो नरेंद्र दामोदर दास मोदी जमीन में ही नहीं, पूरे आकाश और पाताल में चौकीदार चोर है'.

छिंदवाड़ा। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सिद्धू ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

सिद्धू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सिद्धू ने कहा कि 'मोदी बादशाह है झूठ बोलने का, लोलीपॉप देता है, किस नाम से पुकारुं तुझे'. इसके बाद सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि मोदी कहते हैं 'मैं फकीर हूं, मैं स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं , मैं चौकीदार हूं, प्रधानमंत्री भी तो है वह भी तो बनकर दिखा दे' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में वो आए थे 'गंगा के लाल बनकर अब जाएंगे राफेल के दलाल बनकर'.

नवजोत सिंह सिद्धू ने छिंदवाड़ा में 5 जनसभाओं को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कई बार पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के चौकीदार कहते थे जागते रहो, फिर मोदी जैसा चौकीदार आया, जो नीरव मोदी को पैसे देकर बोला भागते रहो'. उन्होंने कहा कि 'पूरे ब्रह्मांड में शोर है, सुनो नरेंद्र दामोदर दास मोदी जमीन में ही नहीं, पूरे आकाश और पाताल में चौकीदार चोर है'.

Intro:छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रचार के लिए आए नवजोत सिंह सिद्धू , छिंदवाड़ा जिले में पांच जगह सभा को संबोधित किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए तीखे वार किए
पूरे ब्रह्मांड में शोर है सुनो नरेंद्र दास मोदी जमीन मैं ही नहीं ,पूरे आकाश में चौकीदार चोर है फेक रहा है जाहिर खान 130 पर फेंकता था यह फेंकू 150 पर फेंक रहा है


Body:छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा में आम सभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसे
फेक रहा है जाहिर खान 130 पर देखता था यह 150 पर फेंक रहा है दे झूठ

बातें करोड़ों की ,दुकान पकड़ो की ,संगत भगोड़ा की।

पहले चौकीदार कहते थे जागते रहो -जागते रहो ,मोदी जैसा चौकीदार आया ,जो कहता है अमीरों को , भागते रहो ,भागते रहो ।
पूरे ब्रह्मांड में शोर है सुनो नरेंद्र दामोदर मोदी जमीन ही नहीं ,पूरे आकाश में चौकीदार चोर है

मोदी कहते हैं मैं फकीर हूं ,मैं स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं ,मैं चौकीदार हूं ,अबे प्रधानमंत्री भी है वह भी बन कर दिखा दे।
सिद्धू ने कहा -चौकीदार कभी गरीब के यहां देखा है, किसी किसान के घर देखा है, किसी मजदूर के घर देखा है ,चौकीदार अंबानी के घर के बाहर खड़ा होता है चौकीदार 1% लोगों का है
आए थे गंगा के लाल बनकर ,जाओगे अंबानी के दलाल बन कर।



Conclusion:छिंदवाड़ा में मनसे सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसे ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.