छिंदवाढड़ा। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत कि गई है. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों में खुद को फिट रखने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
छिंदवाड़ा में भी फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह नजर आया. विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और अपने जीवन में रोजमर्रा के कार्यों में अपने आप को व्यायाम से जोड़ कर, कैसे फिट रहा जाए इस पर भी जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को सुनकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे, उन्होनें बताया कि वह अपने जीवन में व्यायाम और फिटनेस को नियमित रूप से अपनाएंगे.