छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत 120 स्कूली छात्र-छात्राओं को जंगल का भ्रमण कराया गया. वन विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों का काफिला जंगल की ओर रवाना किया गया, जहां छात्र-छात्राओं को पशु-पक्षी, वन्य प्राणी और औषधीय पेड़ पौधों के संबंध में जानकारी दी गई.
वन विभाग अमरवाड़ा द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं को वनो एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक और वन विभाग के मोहित सूद , विजय सिंह कुशरे सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर सहित कई वरिष्ट अधिकारी व जानकार प्रतियोगिता में शामिल हुए.