छिंदवाड़ा। दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में सरकारी नियमों की अनदेखी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. अभिभावकों का आरोपहै कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल से ही कापी किताबें दी जा रही हैं, जिसकी मोटी कीमत उनसे वसूली जाती है. नियमों के तहत कोई भी स्कूल अपने यहां से कापी-किताबें खरीदने के लिए अभिभावक पर दबाव नहीं बना सकता.
स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन और प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बोला कि कापी किताबें हम लोग नहीं बेच रहे हैं. स्कूल परिसर के पास एक ट्रक आया था, उसी से कापी-किताबें खरीदी गई हैं.
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियम के तहत कोई भी स्कूल चाहे एमपी बोर्ड हो या सीबीएसई कॉपी किताबें नहीं बेंच सकता. यदि ऐसा हो रहा है और मामले की उनके पास किसी ने शिकायत की तो जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.