छिंदवाड़ा। जिले में राशन वितरण अभी भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. पिछले महीने भी लोगों को चावल के लिए परेशान होना पड़ा था. इस महीने भी चावल लिए बगैर ही हितग्राही जाने को मजबूर रहे. जिले में 15 हजार क्विंटल की आवश्यकता थी. लेकिन सिर्फ 5000 क्विंटल चावल ही आया. जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने भोपाल के अधिकारियों को पत्र लिखा है.
इस महीने भी गरीबों की थाली से दूर रह गया चावल
राशन दुकानों द्वारा राशन वितरण का कार्य जारी है. वहीं पिछले महीने भी चावल की कमी होने के कारण हितग्राहियों को चावल नहीं मिल पाया था. इस महीने भी चावल पर्याप्त मात्रा में नहीं आने के कारण हितग्राहियों को चावल का वितरण नहीं हो पाया.
15 हजार क्विंटल चावल की थी आवश्यकता
जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में कुल 15,000 क्विंटल चावल की आवश्यकता थी. लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में चावल नहीं मिल पाने के कारण राशन दुकानों से चावल का वितरण नहीं हो पा रहा है. इसके बारे में उन्होंने भोपाल में पत्र लिखकर अधिकारियों को सूचित किया है और जल्द से जल्द चावल भिजवाने की मांग की है. अधिकारी ने बताया जैसे ही चावल उन्हें उपलब्ध हो जाएगा, वह सभी जगह राशन दुकानों के द्वारा वितरण करा दिया जाएगा.