छिंदवाड़ा। छोटे-छोटे मजाक कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला छिंदवाड़ में. जहां छज्जे से पैर लटकाकर बैठी अपनी बहन को गुदगुदी करने पर वो मुंह के बल नीचे गिर गई. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. हालांकि, बच्ची को जरा भी चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, आबकारी ठेकेदार इस फैसले से हैं नाराज
जानकारी के मुताबिक शहर के छोटी बाजार में रहने वाले साहू परिवार की बच्ची अपनी सहेली के छज्जे से पैर नीचे डालकर बैठी थी. इसी दौरान बच्ची के भाई ने हंसी-ठिठोली करते हुए कुर्सी की सहायता से बहन के पैर में गुदगुदी लगाई. जैसे ही पैर में गुदगुदी लगी बच्ची ने अपने पैर हटा लिए और वो धड़ाम से छत से जमीन पर आ गिरी.
जानें ये भी- एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर
इस घटना का वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे खुली छत से बड़ी घटना हो सकती है या फिर छोटे-छोटे मजाक भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.