छिंदवाड़ा। मोदी सरकार 2.0 का पहला साल पूरे होने पर बीजेपी अपनी उपलब्धियों को घर- घर पहुंचाने में जुटी हुई है. राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी में ETV भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ग्लोरियस ईयर है.
तीन तलाक, 370, जैसी कई उपलब्धियां- सोनी
कैलाश सोनी ने बताया कि, तीन तलाक और आर्टिकल- 370 हटाना ऐतिहासिक उपलब्धियों में से है. उन्होंने कहा कि, आज तक देश में किसी प्रधानमंत्री और सरकार ने ऐसे काम नहीं किए, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
पैसों की नहीं सम्मान की खातिर गए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर कैलाश सोनी ने कहा कि, पूरी दुनिया जानती है कि, सिंधिया पैसों के लिए कहीं नहीं जा सकते, क्योंकि उनके पास बहुत पैसा है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, इसलिए बीजेपी में शामिल हुए. उनकी दादी ने भी सम्मान के खातिर एक बार पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया था.
15 महीनों में त्रस्त हो गई थी जनता- सोनी
बीजेपी सरकार आने और कांग्रेस की सरकार गिरने पर कैलाश सोनी ने कहा कि, 15 महीनों के कार्यकाल में जनता कांग्रेस से त्रस्त हो गई थी. प्रदेश की जनता से अगर अभी जाकर पूछेंगे, तो वह शिवराज सरकार से खुश है. कैलाश सोनी ने कहा कि, उपचुनाव में कांग्रेस सपना देख रही है कि, वह वापसी करेगी. अब ना तो कांग्रेस के पास राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व है और ना ही जनता को कांग्रेस पर भरोसा रहा है.