ETV Bharat / state

Metro v/s Memo: 18 साल से कम उम्र वालों के ट्रेन यात्रा पर प्रतिबंध, रेलवे ने चस्पा किया नोटिस

एमपी अजब है सबसे गजब है, पर यहां का रेलवे उससे भी चार कदम आगे निकल गया है क्योंकि पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर एक नोटिस रेलवे ने चस्पा किया है, जिसमें साफ लिखा है कि 18 साल से कम उम्र वालों को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं है. हालांकि ये मेमू ट्रेन मेट्रो ट्रेन और मुंबई की लोकल ट्रेन (Metro v/s Memo) को टक्कर दे रही है, इस बार इसे काफी हद तक अपडेट किया गया है.

ban train travel of passengers below 18 years of age
रेलवे का अजब गजब फरमान
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 1:18 PM IST

छिंदवाड़ा। बैतूल जिले के आमला से नागपुर तक मेमू ट्रेन (Amla to Nagpur MEMU train) का परिचालन 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले खुशी से झूम उठे, लेकिन एक नोटिस ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया. अजब एमपी के गजब रेलवे के इस अजब-गजब नोटिस पर जिसकी भी नजर पड़ती है, वही सोच में पड़ जाता है.

ban train travel of passengers below 18 years of age
रेलवे का अजब गजब फरमान

Ghosts in village: भूतों वाला गांव! रह गए सिर्फ 4 लोग, 15 सालों में वीरान हो गया 100 घरों वाला गांव

भारतीय रेलवे का अजब गजब फरमान

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि जिनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, वही ट्रेन में यात्रा करें और सबसे बड़ी बात है कि 18 साल से कम उम्र के लोग इस ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे.

ban train travel of passengers below 18 years of age
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर चस्पा नोटिस

नाबालिग नहीं कर सकेंगे इस ट्रेन में यात्रा

नागपुर से आमला तक चलने वाली मेमू ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके लिए बाकायदा पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि इस ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है.

ban train travel of passengers below 18 years of age
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन

18 साल से कम उम्र वालों को लगा झटका

कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से बंद आमला-नागपुर पैंसेजर 18 नवंबर से शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नही मिलेगी, जिसको लेकर पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर मध्य रेल विभाग ने एक नोटिस चस्पा किया है, जिससे नाबालिगों को बड़ा झटका लगा है.

स्टेशन मास्टर का गजब तर्क

पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा के मुताबिक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगने के चलते मध्य रेल विभाग ने यह कदम उठाया है, गुरुवार को आमला से पांढुर्णा रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन से गांव के ज्यादातर बच्चे अप-डाउन करते हैं, अब रेलवे के आदेश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

स्टेशन मास्टर का तर्क और मेमू की खासियत

मेट्रो को टक्कर देता मेमू ट्रेन

वहीं महानगरों की मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह अब छिंदवाड़ा से आमला रेलवे स्टेशन तक मेमू ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसकी खासियत की पड़ताल हमारे संवाददाता ने की है, मेट्रो ट्रेन की तरह ही मेमू ट्रेन के हर कोच को सीधे लोको शेड से जोड़ा गया है, जिसमें अंदर ही अंदर कोई भी आ जा सकता है. इसके अलावा हर बोगी में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जो सीधे लोको पायलट को दिखते हैं, अगर किसी यात्री को कोई प्रॉब्लम हो तो वो सीधे माइक के जरिए लोको पायलट से बात भी कर सकता है.

छिंदवाड़ा। बैतूल जिले के आमला से नागपुर तक मेमू ट्रेन (Amla to Nagpur MEMU train) का परिचालन 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले खुशी से झूम उठे, लेकिन एक नोटिस ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया. अजब एमपी के गजब रेलवे के इस अजब-गजब नोटिस पर जिसकी भी नजर पड़ती है, वही सोच में पड़ जाता है.

ban train travel of passengers below 18 years of age
रेलवे का अजब गजब फरमान

Ghosts in village: भूतों वाला गांव! रह गए सिर्फ 4 लोग, 15 सालों में वीरान हो गया 100 घरों वाला गांव

भारतीय रेलवे का अजब गजब फरमान

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि जिनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, वही ट्रेन में यात्रा करें और सबसे बड़ी बात है कि 18 साल से कम उम्र के लोग इस ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे.

ban train travel of passengers below 18 years of age
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर चस्पा नोटिस

नाबालिग नहीं कर सकेंगे इस ट्रेन में यात्रा

नागपुर से आमला तक चलने वाली मेमू ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके लिए बाकायदा पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि इस ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है.

ban train travel of passengers below 18 years of age
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन

18 साल से कम उम्र वालों को लगा झटका

कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से बंद आमला-नागपुर पैंसेजर 18 नवंबर से शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नही मिलेगी, जिसको लेकर पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर मध्य रेल विभाग ने एक नोटिस चस्पा किया है, जिससे नाबालिगों को बड़ा झटका लगा है.

स्टेशन मास्टर का गजब तर्क

पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा के मुताबिक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगने के चलते मध्य रेल विभाग ने यह कदम उठाया है, गुरुवार को आमला से पांढुर्णा रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन से गांव के ज्यादातर बच्चे अप-डाउन करते हैं, अब रेलवे के आदेश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.

स्टेशन मास्टर का तर्क और मेमू की खासियत

मेट्रो को टक्कर देता मेमू ट्रेन

वहीं महानगरों की मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह अब छिंदवाड़ा से आमला रेलवे स्टेशन तक मेमू ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसकी खासियत की पड़ताल हमारे संवाददाता ने की है, मेट्रो ट्रेन की तरह ही मेमू ट्रेन के हर कोच को सीधे लोको शेड से जोड़ा गया है, जिसमें अंदर ही अंदर कोई भी आ जा सकता है. इसके अलावा हर बोगी में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जो सीधे लोको पायलट को दिखते हैं, अगर किसी यात्री को कोई प्रॉब्लम हो तो वो सीधे माइक के जरिए लोको पायलट से बात भी कर सकता है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.