छिन्दवाड़ा। अब छिंदवाड़ा में के मक्के का स्वाद सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के लोग भी चखेंगे. छिंदवाड़ा से बांग्लादेश में मक्का सप्लाई के लिए व्यापारियों ने रेलवे के रैक बुक कराए हैं, जिसके जरिए छिंदवाड़ा का मक्का बांग्लादेश जाएगा.
134 रैक हुए बुक
व्यापारियों में मक्का सप्लाई के लिए 134 इंडेन यानी कि रेलवे के रैक बुक किए हैं, जिसके माध्यम से छिंदवाड़ा का मक्का बांग्लादेश पहुंचेगा. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन मैनेजर सोहन श्रीवास ने बताया कि छिंदवाड़ा के लिए खुशी की बात है कि यहां मक्का अब बांग्लादेश के लोग भी खाएंगे.
बाहर के व्यापारी करते हैं खरीददारी
खरीफ की फसल मक्के की आवक बाजार में शुरू हो गई है. हालांकि इस बार बाजार में भाव कम हैं, लेकिन किसान मक्का लेकर मंडी में पहुंचने लगा है. मक्का खरीदने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ ही दूसरे प्रदेशों के व्यापारी भी छिंदवाड़ा आते हैं जो यहां से मक्के का परिवहन ट्रेन के जरिए करते हैं.
2 लाख 60 हजार हेक्टेयर में लगा था मक्का
छिंदवाड़ा जिले में खरीफ की सभी फसल मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर जमीन में फसल लगाई गई थी, जिसमें से करीब 2 लाख 60 हजार हेक्टेयर जमीन में सिर्फ मक्के की खेती की गई थी. बता दें मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मक्के की उपज छिंदवाड़ा जिले में ही होती है.