छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन रोजमर्रा की चीजों को आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया था, जिसके तहत थोक मंडी से छोटे व्यापारी समान खरीदेंगे और बाजार में सब्जी न लगाते हुए, घर-घर तक सब्जियां और जरूरी चीजें लोगों तक पहुंचाई जाएंगी. जिसके लिए कल मीटिंग हुई थी,
इसके तहत थोक मंडी 2 घंटे के लिए खोली जाएगी और वहां से छोटे व्यापारी ठेले पर सब्जी रख लोगों के घर-घर तक सोशल डिस्टेंस बनाकर पहुंचाएंगे, पर मंडी खुलने के बाद लोगों की भीड़ इतनी इकट्ठा हो गई कि वहां चलना भी मुश्किल हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने वहां मंडी बंद कराई और लोगों को वहां से हटाया.
बताया गया था कि सिर्फ थोक सामान खरीदने वालों को ही सब्जी दी जाएगी, पर वहां पर चिल्लर सब्जियां भी दी जा रही थी. जिसको लेकर वहां पर भीड़ बहुत अधिक मात्रा में हो गई थी.