ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़ गए फूलों के दाम, 280 रुपए किलो हो गया गेंदा फूल

इस बार कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के चलते हर तरह के व्यवसाय पर असर हुआ है और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान सीजनल व्यवसाइयों को हुआ है, वहीं फूल विक्रेताओं को फूल महंगे दाम पर मिलने से फूलों की कीमतों में काफी उछाल आ गया है, जिससे लोगों को अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है.

Chhindwara News
Chhindwara News
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:49 PM IST

छिंदवाड़ा। गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण भी जारी है, कोरोना संक्रमण का असर गणेश उत्सव और भगवान गणेश की आराधना में चढ़ाए जाने वाले फूलों पर भी नजर आने लगा है, फूलों के इन दिनों दाम आसमान पर चढ़ गए हैं, वहीं बढ़े हुए दाम के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में हार बनाने वाले दुकानदारों को सौसर में फूल नहीं मिल रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को अधिक दाम चुका कर भुगतना पड़ रहा है.

70 से 80 रुपए किलो बिकने वाले गेंदे के फूल इन दिनों थोक में 260 से 280 रुपए किलो बिक रहे हैं, वही 5 रुपए का हार अब 20 रुपए का हो गया है. सोसर क्षेत्र में फूल विक्रेताओं के द्वारा नागपुर मंडी से फूल लाकर व्यवसाय किया जाता है, मिली जानकारी के अनुसार परिवहन व्यवस्था बंद होने के चलते फूलों की थोक मंडी नागपुर में अन्य शहरों हैदराबाद, चेन्नई से फूल आना बंद हो गए हैं, इसके कारण इन फूलों के भाव बढे़ हैं.

मजबूरी में अब क्षेत्र के लोगों को 5 रुपए में बिकने वाला हार 20 रुपए में खरीदना पड़ रहा है, फूलों के बढ़े हुए दामों के चलते लोगों के द्वारा घरों में भी फूलों के बदले अब सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों का उपयोग भी किया जा रहा है, विजय फूल भंडार के संचालक विजय नागदवने ने बताया कि नागपुर मंडी में बाहर शहरों से फूल बढे़ हुए दामों में आ रहे हैं, 80 रुपए से 100 रुपए किलो बिकने वाला गेंदा फूल 250 से 280 रुपए प्रति किलो थोक में मिल रहा है, गुलाब 500 रुपए किलो, लिली 120 रुपए, केशव रजनीगंधा 500 रुपए किलो थोक भाव में खरीदा जा रहा है.

छिंदवाड़ा। गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण भी जारी है, कोरोना संक्रमण का असर गणेश उत्सव और भगवान गणेश की आराधना में चढ़ाए जाने वाले फूलों पर भी नजर आने लगा है, फूलों के इन दिनों दाम आसमान पर चढ़ गए हैं, वहीं बढ़े हुए दाम के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में हार बनाने वाले दुकानदारों को सौसर में फूल नहीं मिल रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को अधिक दाम चुका कर भुगतना पड़ रहा है.

70 से 80 रुपए किलो बिकने वाले गेंदे के फूल इन दिनों थोक में 260 से 280 रुपए किलो बिक रहे हैं, वही 5 रुपए का हार अब 20 रुपए का हो गया है. सोसर क्षेत्र में फूल विक्रेताओं के द्वारा नागपुर मंडी से फूल लाकर व्यवसाय किया जाता है, मिली जानकारी के अनुसार परिवहन व्यवस्था बंद होने के चलते फूलों की थोक मंडी नागपुर में अन्य शहरों हैदराबाद, चेन्नई से फूल आना बंद हो गए हैं, इसके कारण इन फूलों के भाव बढे़ हैं.

मजबूरी में अब क्षेत्र के लोगों को 5 रुपए में बिकने वाला हार 20 रुपए में खरीदना पड़ रहा है, फूलों के बढ़े हुए दामों के चलते लोगों के द्वारा घरों में भी फूलों के बदले अब सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों का उपयोग भी किया जा रहा है, विजय फूल भंडार के संचालक विजय नागदवने ने बताया कि नागपुर मंडी में बाहर शहरों से फूल बढे़ हुए दामों में आ रहे हैं, 80 रुपए से 100 रुपए किलो बिकने वाला गेंदा फूल 250 से 280 रुपए प्रति किलो थोक में मिल रहा है, गुलाब 500 रुपए किलो, लिली 120 रुपए, केशव रजनीगंधा 500 रुपए किलो थोक भाव में खरीदा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.