ETV Bharat / state

MP Politics : प्रह्लाद पटेल का निशाना- कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के हिंदू, यहां से बाहर निकलते ही मारीच की तरह बदलते हैं रंग - कमलनाथ मारीच की तरह बदलते हैं रंग

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फर्जी हिंदू हैं. कमलनाथ का हिंदुत्व छिंदवाड़ा तक सीमित है. प्रहलाद पटेल ने दावा किया कि इस बार छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटों पर बीजेपी ही जीतेगी.

Prahlad Patel target Kamal Nath
प्रह्लाद पटेल का निशाना- कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के हिंदू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:18 PM IST

प्रह्लाद पटेल का निशाना- कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के हिंदू

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी सूची में सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इसके बाद छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें सिर्फ छिंदवाड़ा का हिंदू बताते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया है. प्रहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा की सीमा के भीतर ही हिंदू हैं. कमलनाथ मारीच की तरह रूप बदलते हैं. छिंदवाड़ा के अंदर में अपने आपको तो हिंदू बताते हैं लेकिन बाहर उनका हिंदुत्व खत्म हो जाता है.

साल 2003 का इतिहास दोहराएंगे : प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलनाथ सहयोगी दलों को हिंदुओं के खिलाफ बोलने पर रोक लगाने की क्षमता नहीं रखते. इस तरीके से सिर्फ छिंदवाड़ा के अंदर हिंदू बनने की नौटंकी जनता अच्छे से समझती है. उन्होंने दावा किया 2003 का इतिहास छिंदवाड़ा दोहराएगा. 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. एक बार फिर छिंदवाड़ा में सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. इस बार सातों विधानसभा सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में हो चुकी हैं कथाएं : बता दें कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ राम कथा और शिवमहापुराण करवा चुके हैं. छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कर चुके हैं. इसी तरह भाजपा के कई नेताओं ने भी अपने-अपने विधानसभा में कथा करवाई हैं. इसी को लेकर प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर पलटवार किया है कि कमलनाथ सिर्फ चुनावी छद्म हिंदू हैं. वे छिंदवाड़ा के बाहर अपना हिंदुत्व नहीं दिखा पाते हैं.

प्रह्लाद पटेल का निशाना- कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के हिंदू

छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी सूची में सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इसके बाद छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें सिर्फ छिंदवाड़ा का हिंदू बताते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया है. प्रहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा की सीमा के भीतर ही हिंदू हैं. कमलनाथ मारीच की तरह रूप बदलते हैं. छिंदवाड़ा के अंदर में अपने आपको तो हिंदू बताते हैं लेकिन बाहर उनका हिंदुत्व खत्म हो जाता है.

साल 2003 का इतिहास दोहराएंगे : प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलनाथ सहयोगी दलों को हिंदुओं के खिलाफ बोलने पर रोक लगाने की क्षमता नहीं रखते. इस तरीके से सिर्फ छिंदवाड़ा के अंदर हिंदू बनने की नौटंकी जनता अच्छे से समझती है. उन्होंने दावा किया 2003 का इतिहास छिंदवाड़ा दोहराएगा. 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. एक बार फिर छिंदवाड़ा में सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. इस बार सातों विधानसभा सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में हो चुकी हैं कथाएं : बता दें कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ राम कथा और शिवमहापुराण करवा चुके हैं. छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कर चुके हैं. इसी तरह भाजपा के कई नेताओं ने भी अपने-अपने विधानसभा में कथा करवाई हैं. इसी को लेकर प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर पलटवार किया है कि कमलनाथ सिर्फ चुनावी छद्म हिंदू हैं. वे छिंदवाड़ा के बाहर अपना हिंदुत्व नहीं दिखा पाते हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.