ETV Bharat / state

पांच दिन बाद मासूम बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम, ये है मामला - doctors

4 साल के मासूम के शव को दफन करने के 5 दिन बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों ने जब हत्या का शक जताया तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की.

दफन करने के बाद हुआ पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 7:37 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा थाना अंतर्गत गरूदेव वार्ड में 31 मई को 4 साल के मासूम की पड़ोस के घर में बनी पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने मासूम को दफन भी कर दिया था, लेकिन पिता की शंका पर पुलिस ने पांच दिन बाद शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया है.

मामले से जुड़ी जानकारी देते मासूम के पिता और पुलिस

परिजनों के मुताबिक मासूम घर के बाहर खेल रहा था, तभी वो लापता हो गया था. काफी देर खोजबीन करने के बाद मासूम पड़ोस में बने टांके से बरामद हुआ. उसे पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसे हादसा मानकर शव को दफन कर दिया, लेकिन पांच दिन बाद मासूम के पिता को बच्चे की अकस्मात मौत पर शका हुआ और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

मासूम के पिता का कहना है कि पड़ोसी ने हादसे की जानकारी उन्हें देर से दी. यहां तक कि जिस टांके में गिरने से मासूम की मौत हुई थी उसमें महज 2 फीट पानी था. इतने कम पानी में मासूम की मौत होना मुश्किल है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया लेकिन सड़न और गलन की वजह से मासूम के शरीर के कुछ अंगों को भोपाल फोरेंसिक लैब भेजा गया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना के बाद ही पुलिस को बताना चाहिए था. क्योंकि ये प्राकृतिक मौत नहीं थी. ऐसा न करने उन्होंने कानूम को अपने हाथ में लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा थाना अंतर्गत गरूदेव वार्ड में 31 मई को 4 साल के मासूम की पड़ोस के घर में बनी पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने मासूम को दफन भी कर दिया था, लेकिन पिता की शंका पर पुलिस ने पांच दिन बाद शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया है.

मामले से जुड़ी जानकारी देते मासूम के पिता और पुलिस

परिजनों के मुताबिक मासूम घर के बाहर खेल रहा था, तभी वो लापता हो गया था. काफी देर खोजबीन करने के बाद मासूम पड़ोस में बने टांके से बरामद हुआ. उसे पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसे हादसा मानकर शव को दफन कर दिया, लेकिन पांच दिन बाद मासूम के पिता को बच्चे की अकस्मात मौत पर शका हुआ और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

मासूम के पिता का कहना है कि पड़ोसी ने हादसे की जानकारी उन्हें देर से दी. यहां तक कि जिस टांके में गिरने से मासूम की मौत हुई थी उसमें महज 2 फीट पानी था. इतने कम पानी में मासूम की मौत होना मुश्किल है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया लेकिन सड़न और गलन की वजह से मासूम के शरीर के कुछ अंगों को भोपाल फोरेंसिक लैब भेजा गया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना के बाद ही पुलिस को बताना चाहिए था. क्योंकि ये प्राकृतिक मौत नहीं थी. ऐसा न करने उन्होंने कानूम को अपने हाथ में लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:
पिता को 4 साल के मासूम बेटे की मौत पर शंका , 5 दिन बाद कब्र से निकाली लाश ,कराया पोस्टमार्टम


पांढुर्णा :-

4 साल के मासूम विहान घाटोंडे की 31 मई की शाम को पड़ोसी के घर मे बना पानी के टांके में डूबकर सामान्य मौत होने की बात कहकर मासूम के लाश को परिजनों द्वारा दफनाया गया लेकिन मोहल्ले में हुई कुछ संदिग्ध बाते पिता के कानों तक पहुची तो पिता गरूदेव वार्ड निवासी गणेश घाटोडे ने पहले तो पांढुर्णा थाने में 4 साल का बेटा विहान की मौत पर शंका ज़ाहिर कर रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद पांढुर्णा तहसीलदार से गुहार लगाकर कब्र से लाश निकालकर पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में मासूम की लाश का पोस्टमार्टम किया गया इस दौरान लाश अधिक सड़ने और गलने के कारण मासूम के शरीर के कुछ अंगों को भोपाल फोरेंसिक लैब भेजा गया हैं ता की पता चल सके कि विहान की मौत पानी मे डूबने से हुई हैं या उसे मारकर पानी के टांके में डाला गया हैं अब इसका खुलासा भोपाल की रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगाBody:

पड़ोसी के यहाँ हुई थी विहान की मौत :-

परिजनों के मुताबिक 31 मई की शाम 4 साल का मासूम विहान अचानक लापता हो गया उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहि पता नही चल सका उसी दौरान पडोस में रहने वाले रूपेश पिता नारायण घाटोंडे के घर के पास बने टांके में मासूम पड़ा हुआ हैं उसे तत्काल पड़ोसी द्वारा पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले लाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद उसके माता पिता अस्पताल पहुचे तब जाकर उन्हें पता चला कि उसका बेटा अब इन दुनिया में नही है
Conclusion:
पिता बोले दो फिट पानी मे कैसे डुब सकता हैं मेरा बेटा :-

इस मामले में पिता गणेश का कहना हैं कि पड़ोसी द्वारा हमे लेट जानकारी देकर कुछ छूपाया गया हैं रही पानी के टाके में डूबने की बात तो जिस पानी के टांके में मासूम की मौत हुई थी उस टांके में महज 2 फिट पानी का संग्रहण था जिससे कहा जा रहा हैं कि इतने कम पानी मे मासूम की मौत नही हो सकती इसलिए कब्र से उसकी लाश निकालकर पोस्टमार्टम किया गया हैं फिलहाल मृतक के यहां मातम पसरा हुआ हैं परिवार को विहान एकलौता बेटा था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.