छिंदवाड़ा। पांढुर्णा थाना अंतर्गत गरूदेव वार्ड में 31 मई को 4 साल के मासूम की पड़ोस के घर में बनी पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने मासूम को दफन भी कर दिया था, लेकिन पिता की शंका पर पुलिस ने पांच दिन बाद शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया है.
परिजनों के मुताबिक मासूम घर के बाहर खेल रहा था, तभी वो लापता हो गया था. काफी देर खोजबीन करने के बाद मासूम पड़ोस में बने टांके से बरामद हुआ. उसे पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसे हादसा मानकर शव को दफन कर दिया, लेकिन पांच दिन बाद मासूम के पिता को बच्चे की अकस्मात मौत पर शका हुआ और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
मासूम के पिता का कहना है कि पड़ोसी ने हादसे की जानकारी उन्हें देर से दी. यहां तक कि जिस टांके में गिरने से मासूम की मौत हुई थी उसमें महज 2 फीट पानी था. इतने कम पानी में मासूम की मौत होना मुश्किल है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया लेकिन सड़न और गलन की वजह से मासूम के शरीर के कुछ अंगों को भोपाल फोरेंसिक लैब भेजा गया है.
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना के बाद ही पुलिस को बताना चाहिए था. क्योंकि ये प्राकृतिक मौत नहीं थी. ऐसा न करने उन्होंने कानूम को अपने हाथ में लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.