छिंदवाड़ा। माचागोरा डैम में 9 युवको को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. डैम में चलने वाली नाव मे 9 युवक सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान उनकी नाव बहकर झाड़ियों में फंस गई, तमाम कोशिशों के बाद जब युवक अपनी नाव नहीं निकाल पाए तो उन्होंने फोन करके मदद मांगी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह उनकी जान बचाई.
दरअसल चन्हियाकला गांव के रहने वाले 9 युवक डैम घूमने गए थे और नाव में बैठकर सेल्फी ले रहे थे उसी दौरान उनकी नाव बह गई और दूर डैम के बीचों- बीच एक टापू में जाकर फंस गई, पुलिस ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवकों को सुरक्षित निकाला है.