छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा से 2 किलोमीटर दूर चिकली मुकासा और खमरा राजाराम के बीच सकरी सड़क पर कीचड़ के बीच एक ट्रक फंस गया. ट्रक में 30 गोवंश ठूस-ठूस कर भरे थे. पुलिस के मुताबिक इन्हें कत्लखाने ले जाया जा रहा था. रात में मुखबिर की सूचना पर अमरवाड़ा थाने के नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया, हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
रविवार को रात 12 और 2 बजे के बीच सूचना मिलने पर नगर निरीक्षक ने तत्काल एक पुलिस की टीम गठित की. जिसमें थानेदार सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक जयवर्धन सिंह, आरक्षक कन्हैया, प्रवीण , रोहित आदि को रवाना किया.
पुलिस की टीम ने कीचड़ में फंसे वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और जब वाहन को देखा तो उसमें 30 गोवंश भरे हुए थे. जिन्हें कत्ल करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र ले जाए जा रहा था. दरअसल परिवहन करते समय ट्रक कीचड़ में फंस गया, पुलिस को आता देख आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए.
अमरवाड़ा पुलिस ने वाहन चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सभी गोवंश को नजदीकी गौशाला में पहुंचाया है, इसके साथ ही पुलिस की टीम को भी आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दिय गया है.