छिंदवाड़ा। मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के कब्जे से तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाने में भी सफलता मिली. रेस्क्यू की गई लड़कियों को दलालों के माध्यम से मोटी रकम देकर बेचा गया था, फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
जिले में कई दिनों से नाबालिग लड़कियों के अपहरण और गायब होने की खबर आ रही थी. इस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर अलग-अलग राज्यों में अपनी टीम भेजी. जहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते थे और दलाल के जरिए राजस्थान सीमा से सटे हुए अशोकनगर, राजगढ़ और अन्य जगहों पर उन लड़कियों को बेच कर जबरन शादी करा दी जाती थी.
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि राजस्थान सीमा से सटे क्षेत्र अशोकनगर और राजगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि दो आरोपी प्रशांत और उसका साथी विकी यादव एक लड़की के साथ मिलकर नाबालिक लड़कियों और शादी-शुदा महिलाओं को बहला-फुसलाकर ले जाता था और उनकी जबरन शादी करा दी जाती थी. इसके बदले में दलालों से वह मोटी रकम वसूल करता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके और भी साथियों की तलाश कर रही है.