छिंदवाड़ा। कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रही आम जनता की अब पेट्रोल के दामों ने भी कमर तोड़कर रख दी है. यहां सोमवार को साधारण पेट्रोल के दाम 101.46 पैसे प्रति लीटर, तो वही पॉवर पेट्रोल 105.13 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा है.
पेट्रोल के दामों में फिर लगी आग
कोरोना संकट में जहां लोगों के काम धंधे बंद हैं. वहीं पेट्रोल के दामों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. आम लोगों का कहना है कि इस दौर में आमदनी एकदम बंद है. किसी के पास कोई काम नहीं है, लेकिन पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौर में पेट्रोल की खपत भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि अधिकतर घरों में लोग बीमार हैं. ऐसे में वाहनों से आना-जाना लगा रहता है. वहीं सरकार मूकदर्शक बनकर सिर्फ देख रही है. सरकार का इस तरफ ध्यान ही नहीं है कि पेट्रोल के दामों में रोक लगानी चाहिए.
जिले में दूसरे जिलों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा होते हैं. उसका कारण है कि अलग-अलग डिपो से माल सप्लाई किया जाता है. ऐसे में दूरी के हिसाब से भाव तय होते हैं. छिंदवाड़ा जिले में सप्लाई होने वाला पेट्रोल जबलपुर डिपो से सप्लाई होता है. इसके कारण से यहां पर दूसरे जिलों की अपेक्षा ज्यादा भाव है, क्योंकि जबलपुर की दूरी छिंदवाड़ा से करीब 215 किलोमीटर है.