छिंदवाड़ा। मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और FIR दर्ज करने की मांग की है. दरअसल, वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
हनी ट्रैप मामला: आरोपी महिला ने कोर्ट में दर्ज कराएं बयान
वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी पर एफ आई आर दर्ज करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि 'वसीम धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'वसीम रिजवी ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयान दिए हैं कि कुरान पाक की 26 आयते आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाली हैं, इसलिए उन 26 आयतों को हटाया जाना चाहिए और मुस्लिम पाक ग्रंथ कुरान में संशोधन किया जाना चाहिए.' मुसलमान समाज के लोगों ने कहा कि 'ये बयान उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला है और भड़काऊ तरीके से दिया गया है. जिससे अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है. इसलिए वसीम रिजवी के पर उचित कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है.