छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों को सही इलाज मिल सके, इसके लिए पांढुर्णा में कोविड अस्पताल बनाया जा रहा था, जो बनकर तैयार हो गया है और संभवत इस महीने के अंत तक अस्पताल कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए शुरू हो जाएगा.
पांढुर्णा का सिविल अस्पताल अब कोविड अस्पताल में तब्दील हो गया है. इस अस्पताल में कोरोना से संदिगध मरीजों को रखने के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई है, 100 बेड का ये अस्पताल बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. गुरुवार को कलेक्टर सौरव सुमन पांढुर्णा पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी.
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले के बाद यह दूसरा बड़ा अस्पताल हैं, जहां मरीजों को आईसीयू सहित ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी. इस अस्पताल से पांढुर्णा और सौंसर तहसील के मरीजों को जीवनभर स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहेगी. इस 100 बेड वाले अस्पताल में 10 आईसीयू की सुविधा है, हर बेड पर ऑक्सीजन सिस्टम लगा हुआ है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी. इन मरीजों की सेवा के लिए स्टाफ नर्स, डॉक्टर, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड सभी मौजूद रहेंगे.