छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के पास छुई गांव में आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हो गई, जबकि घटना में 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक महिला के शव का पंचनामा करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग खेत में दवाई डाल रहे थे, तभी अचानक बारिश होने लगी तो खेत में काम कर रहे सभी लोग मढ़ा झोपड़ी में जाकर रूक गए और जिसके पास ही बिजली गिर गई. बिजली गिरने से सभी लोग बेहोश हो गए. इन सभी में शामिल सूरज मालवीय को जब होश आया तो उसने सब को उठाने की कोशिश की, लेकिन संतोषी बाई नहीं उठी, जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई.
फिलहाल सभी घायलों सूरज मालवी, ब्रज मालवी, लछी मालवी, ईश्वरी मालवी, बबीता मालवी, गोलू मालवी, बबन भारती का इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.