ETV Bharat / state

News Chhindwara MP : रिटायरमेंट पर लेखापाल को घोड़े पर बैठाकर बैंडबाजे के साथ दफ्तर से घर तक किया विदा - बैंडबाजे के साथ दफ्तर से घर तक किया विदा

जिला पंचायत के लेखापाल मनमोहन साहू के रिटायर होने पर साथियों ने घोड़े में बैठाकर दूल्हे की तरह विदा किया. साथियों ने रिटायरमेंट के दिन उन्हें जिला पंचायत दफ्तर से लेकर उनके घर तक घोड़े पर विदा किया. (On retirement accountant sent on horse) (Unique farewell on retirement)

On retirement accountant sent on horse
रिटायरमेंट पर घोड़े पर बैठाकर घर तक किया विदा
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:42 PM IST

छिंदवाड़ा। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाला दिन सबसे खास होता है. वह और भी खास तब हो जाता है, जब साथी उस दिन को यादगार बना दें. ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा के एक सरकारी कार्यालय में देखने को मिला. जिला पंचायत में लेखपाल एवं प्रभारी अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए मनमोहन साहू का साथी कर्मियों ने सेवानिवृत्ति का दिन खास बना दिया.

रिटायरमेंट पर घोड़े पर बैठाकर घर तक किया विदा

Retirement Ceremony: इंदौर पुलिस ने ACP राकेश गुप्ता को दी अनोखी विदाई, वर्दी पर लिख डाले बधाई संदेश, शुभकामनाएं

घर तक बैंड-बाजे से विदाई : मनमोहन साहू जिला पंचायत में लेखपाल एवं प्रभारी अधीक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसमे साथी कर्मचारियों ने उन्हें कार्यालय से घर तक घोड़े पर बैठाकर घर तक बैंड-बाजे से विदाई दी. साथ ही उन्हें और उनके परिवार को सम्मानित किया. मनमोहन साहू ने बताया कि वे 1984 से अपनी सेवा दे रहे हैं. साथी कर्मियों के मन में उनके प्रति भावनाओं को देखकर बेहद खुश हैं. (On retirement accountant sent on horse) (Unique farewell on retirement)

छिंदवाड़ा। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाला दिन सबसे खास होता है. वह और भी खास तब हो जाता है, जब साथी उस दिन को यादगार बना दें. ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा के एक सरकारी कार्यालय में देखने को मिला. जिला पंचायत में लेखपाल एवं प्रभारी अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए मनमोहन साहू का साथी कर्मियों ने सेवानिवृत्ति का दिन खास बना दिया.

रिटायरमेंट पर घोड़े पर बैठाकर घर तक किया विदा

Retirement Ceremony: इंदौर पुलिस ने ACP राकेश गुप्ता को दी अनोखी विदाई, वर्दी पर लिख डाले बधाई संदेश, शुभकामनाएं

घर तक बैंड-बाजे से विदाई : मनमोहन साहू जिला पंचायत में लेखपाल एवं प्रभारी अधीक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसमे साथी कर्मचारियों ने उन्हें कार्यालय से घर तक घोड़े पर बैठाकर घर तक बैंड-बाजे से विदाई दी. साथ ही उन्हें और उनके परिवार को सम्मानित किया. मनमोहन साहू ने बताया कि वे 1984 से अपनी सेवा दे रहे हैं. साथी कर्मियों के मन में उनके प्रति भावनाओं को देखकर बेहद खुश हैं. (On retirement accountant sent on horse) (Unique farewell on retirement)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.