ETV Bharat / state

एक लाख किशमिश से की गई मां भगवती की विशेष पूजा, कल निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा

परासिया के शिवमंदिर में अष्ठमी के दिन 75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन किया.

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST

75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन अर्चन किया

छिंदवाड़ा। परासिया के शिवमंदिर में अष्ठमी के दिन शास्त्री आचार्य निखिलेश महाराज ने 1लाख किशमिश से मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना करवाया. जिसमें 75 यजमान ने नगर और परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की यंत्र रखकर विशेष पूजा की गई.

75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन अर्चन किया

नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्ठमी के दिन 1 लाख किशमिश 1लाख नामों से अर्पित की गई. 1लाख किशमिश से विशेष पूजा अर्चना कर मां भगवती को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया. शिवमंदिर में नवरात्र के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक 11 लोग प्रतिदिन हवन कर रहे हैं. नवमी के दिन मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी.

छिंदवाड़ा। परासिया के शिवमंदिर में अष्ठमी के दिन शास्त्री आचार्य निखिलेश महाराज ने 1लाख किशमिश से मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना करवाया. जिसमें 75 यजमान ने नगर और परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की यंत्र रखकर विशेष पूजा की गई.

75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन अर्चन किया

नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्ठमी के दिन 1 लाख किशमिश 1लाख नामों से अर्पित की गई. 1लाख किशमिश से विशेष पूजा अर्चना कर मां भगवती को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया. शिवमंदिर में नवरात्र के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक 11 लोग प्रतिदिन हवन कर रहे हैं. नवमी के दिन मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी.

Intro:शास्त्री आचार्य निखिलेश महाराज द्वारा पूजन करवाया गया
नवरात्र के पावन पर्व पे अष्ठमी के दिन सहस्त्र अर्चन लक्ष्य अर्चन 1हजार किसमिस के द्वरा मा भगवती का पूजन किया गया जिसमें 75 यजमान के द्वारा पूजन पाठ परासिया के शिव मंदिर में किया गया जिससे यजमानो की मनोकामना पूर्ति के लिए दुर्गा ललक्ष्य यर्जन किया गया और नगर के सुख सम्रद्धि के साथ परिवार की सुख सम्रद्धि भी रहे और आज के दिन माँ सरस्वती,लक्ष्मी जी की विशेष पूजा होती है जिससे पुरे नगर में शांति रहती है।Body:परासिया के शिवमंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया गया जो
नवरात्र के पावन पर्व पे अष्ठमी के दिन सहस्त्र अर्चन लक्ष्य अर्चन 1हजार किसमिस के द्वरा मा भगवती का पूजन किया गया जिसमें 75 यजमान के द्वारा पूजन पाठ परासिया के शिव मंदिर में किया गया जिससे यजमानो की मनोकामना पूर्ति के लिए दुर्गा लक्षय्यर्जन किया गया।Conclusion:नवरात्र के पावन पर्व पे अष्ठमी के दिन सहस्त्र अर्चन लक्ष्य अर्चन 1हजार किसमिस के द्वरा मा भगवती का पूजन किया गया जिसमें 75 यजमान के द्वारा पूजन पाठ किया गया जिसमें विशेष लक्षमी जी का यंत्र रखकर अर्चन किया गया।
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.