छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय में आयोजित बैंक ग्राहक सम्मेलन में केन्द्र सरकार के मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते बैंक से ग्राहकों को समस्या ना हो और नियमों को सरल करके बैंको से लोगों को जुड़ने का बखान कर रहे थे. वहीं चांदामेटा बैंक की लेटलतीफी के चलते खाते में 22 लाख रुपए जमा होने के बावजूद एक बुजुर्ग ने बीमारी से तड़प तड़प कर बैंक परिसर में ही दम तोड़ दिया. पुलिस अब जांच की बात कर रही है.
ग्राम घोघरी रैय्यत के रहने वाले 70 साल के मंगलू ईवनाती ने 22 लाख रुपए स्टेट बैंक में जमा कराए थे. जिसकी नामिनी पत्नी की मौत हो गई थी. मंगलू लकवा से पीड़ित होने की वजह से चल फिर नहीं पा रहे थे. परिजनों ने बैंक से पैसे निकालने और नामिनी बदलने के लिए आवेदन दिया. ताकि उनका इलाज करा सके. लेकिन बैंक ने उन्हें शाखा में आने की नसीहत दी. परिजनों बीमार मंगलू को बैंक लेकर आए. लेकिन बैंक के साहब मीटिंग में थे इसलिए लेट हो गए. बुजुर्ग ने बैंक में ही दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजनों इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.