ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं खाद की किल्लत, कांग्रेस फैला रही भ्रमः कमल पटेल - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की समस्या, प्रदेश में खाद की किल्लत समेत कई मसलों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सूबे में खाद की कोई कमी नहीं, ये कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. उनसे बात कि ईटीवी संवाददाता महेंद्र राय ने.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:37 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की समस्या, प्रदेश में खाद की किल्लत समेत कई मसलों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सूबे में खाद की कोई कमी नहीं, ये कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. वहीं आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखा किया, किसानों को कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. उनसे बात कि ईटीवी संवाददाता महेंद्र राय ने.
MP में दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, चार प्रमुख शहरों के AQI खतरे के स्तर पर



सवाल- छिंदवाड़ा जिले की मुख्य फसल मक्क़े को लेकर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है कांग्रेस ने इस पर एक बड़ा आंदोलन भी किया है.

जवाब-छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जो कुछ भी किया है किसानों के लिए भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस की सरकार केंद्र में 60 साल रही और प्रदेश में भी करीब 15 महीने फिर रहे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं तुमने किसानों को बीमा दिया क्या, तुमने किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया क्या, तुमने गांव में एक किलोमीटर भी सड़क बनवाई क्या. तुमने गांव में एक भी पक्का मकान बनवाया क्या. तुमने लुटने-खसोटने के अलावा कुछ नहीं किया. जो कुछ किया भाजपा की सरकार ने किया. अटल बिहारी वाजपेयी जब पीएम बने तो फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना बीजेपी सरकार ने किया. जबकि कमलनाथ सरकार आने पर तो इन्होंने जीरो परसेंट पर ब्याज किसानों को मिलने वाला ब्याज भी बंद कर दिया था. कमलनाथ के शासन में फसल बीमा का लाभ भी किसानों को नहीं मिला, किसानों के साथ धोखा किया है, इसलिए तुम किसान विरोधी हो. किसान भाईयों से निवेदन है कि उन्हें कमलनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराना चाहिए.

सवाल- प्रदेश में खाद की किल्लत है, किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है.

जवाब- कांग्रेस के द्वारा फैलाया गया भ्रम है कि प्रदेश में खाद की किल्लत है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जबकि प्रदेश में से कहीं भी हालात नहीं हैं. आप मान लिजीए, अगर मीडिया में चल जाये कि डीजल नहीं है, तो लोग जरूरत से ज्यादा खरीदने लगेगा. ऐसा ही खाद के साथ हो रहा है. जबकि हम पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं, ये कृत्रिम तरीके की किल्लत फैलायी जा रही है. खुद छिंदवाड़ा में भी पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंच रही है. कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि खाद नहीं है इसलिए किसान स्टॉक करने में जुट रहा है इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है. किसानों को कांग्रेस भड़का रही है. गुना और अशोक नगर में कुछ किसान डिफॉल्टर थे इसलिए उन्हें खाद नहीं दी गई लेकिन खाद की कोई कमी नहीं है यह कांग्रेस के द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. किसान भाईयों इन बईमान कांग्रेसियों के भुलावे में मत आइये, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि खाद की आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है. अभी लोग जरूरत से ज्यादा खाद खरीद रहे हैं.

सवाल-कमलनाथ सरकार के दौरान सिंचाई कांप्लेक्स के नाम पर ₹500 करोड़ के घोटाले का आरोप आपकी सरकार ने लगाया था जांच कहां तक पहुंची.
जवाब- सिंचाई कांप्लेक्स के नाम पर 500 करोड़ रुपए के एडवांस पेमेंट के मामले में भाजपा सरकार जांच कर रही है, जल्दी उस पर कार्रवाई होगी.

छिंदवाड़ा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की समस्या, प्रदेश में खाद की किल्लत समेत कई मसलों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सूबे में खाद की कोई कमी नहीं, ये कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. वहीं आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखा किया, किसानों को कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. उनसे बात कि ईटीवी संवाददाता महेंद्र राय ने.
MP में दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, चार प्रमुख शहरों के AQI खतरे के स्तर पर



सवाल- छिंदवाड़ा जिले की मुख्य फसल मक्क़े को लेकर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है कांग्रेस ने इस पर एक बड़ा आंदोलन भी किया है.

जवाब-छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जो कुछ भी किया है किसानों के लिए भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस की सरकार केंद्र में 60 साल रही और प्रदेश में भी करीब 15 महीने फिर रहे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं तुमने किसानों को बीमा दिया क्या, तुमने किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया क्या, तुमने गांव में एक किलोमीटर भी सड़क बनवाई क्या. तुमने गांव में एक भी पक्का मकान बनवाया क्या. तुमने लुटने-खसोटने के अलावा कुछ नहीं किया. जो कुछ किया भाजपा की सरकार ने किया. अटल बिहारी वाजपेयी जब पीएम बने तो फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना बीजेपी सरकार ने किया. जबकि कमलनाथ सरकार आने पर तो इन्होंने जीरो परसेंट पर ब्याज किसानों को मिलने वाला ब्याज भी बंद कर दिया था. कमलनाथ के शासन में फसल बीमा का लाभ भी किसानों को नहीं मिला, किसानों के साथ धोखा किया है, इसलिए तुम किसान विरोधी हो. किसान भाईयों से निवेदन है कि उन्हें कमलनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराना चाहिए.

सवाल- प्रदेश में खाद की किल्लत है, किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है.

जवाब- कांग्रेस के द्वारा फैलाया गया भ्रम है कि प्रदेश में खाद की किल्लत है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जबकि प्रदेश में से कहीं भी हालात नहीं हैं. आप मान लिजीए, अगर मीडिया में चल जाये कि डीजल नहीं है, तो लोग जरूरत से ज्यादा खरीदने लगेगा. ऐसा ही खाद के साथ हो रहा है. जबकि हम पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं, ये कृत्रिम तरीके की किल्लत फैलायी जा रही है. खुद छिंदवाड़ा में भी पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंच रही है. कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि खाद नहीं है इसलिए किसान स्टॉक करने में जुट रहा है इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है. किसानों को कांग्रेस भड़का रही है. गुना और अशोक नगर में कुछ किसान डिफॉल्टर थे इसलिए उन्हें खाद नहीं दी गई लेकिन खाद की कोई कमी नहीं है यह कांग्रेस के द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है. किसान भाईयों इन बईमान कांग्रेसियों के भुलावे में मत आइये, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि खाद की आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है. अभी लोग जरूरत से ज्यादा खाद खरीद रहे हैं.

सवाल-कमलनाथ सरकार के दौरान सिंचाई कांप्लेक्स के नाम पर ₹500 करोड़ के घोटाले का आरोप आपकी सरकार ने लगाया था जांच कहां तक पहुंची.
जवाब- सिंचाई कांप्लेक्स के नाम पर 500 करोड़ रुपए के एडवांस पेमेंट के मामले में भाजपा सरकार जांच कर रही है, जल्दी उस पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.