ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर न थर्मल स्कैनिंग और न ही सैनेटाइजर! - छिंदवाड़ा में कोरोना केस

एमपी के छिंदवाड़ा में नागपुर के इतवारा से छिंदवाड़ा आने वाली ट्रेन में आने वाले यात्रियों की न तो थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और न ही टिकट की चेकिंग की जा रही है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

chhindwara railway station
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:07 PM IST

छिंदवाड़ा। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख महाराष्ट्र से रेलमार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने सघन चेकिंग, आरीटीपीसीआर और होम क्वारेंटाइन जैसे आदेश दिये थे. वहीं महाराष्ट्र बॉर्डर से आने-जाने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आदेशों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किया. इस दौरान किसी रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर की जानी थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजिंग एवं मास्क चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4531 पहुंच चुकी है.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी टेस्ट
बता दें कि नागपुर के इतवारा से छिंदवाड़ा ट्रेन आती है. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखीं. रेलवे स्टेशन पर राज्य के नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नागपुर से आने-वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के नाम पर सिर्फ नाम, पता और फोन नंबर नोट किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही यात्रियों को होम क्वारेंटाइन की सलाह देने के लिए कोई कर्मचारी. वहीं रेलवे स्टेशन पर खचाखच भीड़ भरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को कोई ख्याल नहीं है. इतना ही नहीं यात्रियों की टिकट चेकिंग के लिए भी कोई टीईटी नहीं है.

छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन बंद करने की उठायी थी मांग
ऐसे में दूसरे राज्य से आना वाला अगर कोई भी यात्री संक्रमित होता है, तो राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों में और बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि आपदा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन को बंद करने की मांग उठायी थी. ताकि जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों पर लगाम लग सके.

रोज आ रहे 40 से 50 यात्री

दिन आने वाले यात्री जाने वाले यात्री
13 अप्रैल45 38
14 अप्रैल64 64
15 अप्रैल28 42
16 अप्रैल 30 54

जिले में कोरोना की स्थिति
जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4531 पहुंच चुकी है. जिसमें से अभी तक 3823 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा 631 लोगों का इलाज जारी है.

छिंदवाड़ा। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख महाराष्ट्र से रेलमार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने सघन चेकिंग, आरीटीपीसीआर और होम क्वारेंटाइन जैसे आदेश दिये थे. वहीं महाराष्ट्र बॉर्डर से आने-जाने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आदेशों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किया. इस दौरान किसी रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर की जानी थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजिंग एवं मास्क चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4531 पहुंच चुकी है.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी टेस्ट
बता दें कि नागपुर के इतवारा से छिंदवाड़ा ट्रेन आती है. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखीं. रेलवे स्टेशन पर राज्य के नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नागपुर से आने-वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के नाम पर सिर्फ नाम, पता और फोन नंबर नोट किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही यात्रियों को होम क्वारेंटाइन की सलाह देने के लिए कोई कर्मचारी. वहीं रेलवे स्टेशन पर खचाखच भीड़ भरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को कोई ख्याल नहीं है. इतना ही नहीं यात्रियों की टिकट चेकिंग के लिए भी कोई टीईटी नहीं है.

छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन बंद करने की उठायी थी मांग
ऐसे में दूसरे राज्य से आना वाला अगर कोई भी यात्री संक्रमित होता है, तो राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों में और बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि आपदा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन को बंद करने की मांग उठायी थी. ताकि जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों पर लगाम लग सके.

रोज आ रहे 40 से 50 यात्री

दिन आने वाले यात्री जाने वाले यात्री
13 अप्रैल45 38
14 अप्रैल64 64
15 अप्रैल28 42
16 अप्रैल 30 54

जिले में कोरोना की स्थिति
जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4531 पहुंच चुकी है. जिसमें से अभी तक 3823 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा 631 लोगों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.