छिंदवाड़ा। सड़क हादसे में एक चीतल की मौत हो गई. घटना छिंदवाड़ा के चौरई वन विभाग के सर्किल पॉवर हाउस की है. इसमें वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां एक वन कर्मी चीतल को साइकिल पर लादकर वन विभाग के कार्यालय पहुंचा और डिप्टी रेंजर ने चीतल का अंतिम संस्कार कराया.
वन विभाग के मुताबिक मरे हुए हिरण की जानकरी डिप्टी रेंजर ने बीट गार्ड बसंत बैस को दी. तब बीड गार्ड ने मरे हुए हिरण को मुख्यालय लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था के लिए रेंजर एचएल सनोडिया से मांग की लेकिन डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी सनोडिया ने कहा कि वह खुद ही अपने स्तर पर व्यवस्था करके मृत चीतल को मुख्यालय ले आए. उसके बाद डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी सनोडिया द्वारा चीतल का घटनास्थल से पंचनामा तैयार कर वन विभाग मुख्यालय चौरई लाया गया. जहां वन विभाग के अधिकारी के सामने मृत चीतल के शव का अंतिम संस्कार किया गया.