छिंदवाड़ा। पूरे शहर में नवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है. जगह-जगह लगे माता के पंडाल भक्तों का मन मोह रहे हैं. नवदुर्गा गरबा मंडल ऐसे ही एक गरबा उत्सव का आयोजन पिछले 25 सालों से लगातार करता आ रहा है. जिसमें कई युवक-युवतियां थिरकते नजर आती हैं.
बता दें इस आयोजन की शुरुआत 1994 में राजू बाविस्टाले और उनके साथियों ने की थी. जिसके बाद इस कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. ये समिति का 25 वां आयोजन है.
राजू बाविस्टाले ने बताया कि जब उन्होंने गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब ज्याद संख्या में लोग शामिल नहीं होते थे. धीरे-धीरे लोगों ने कार्यक्रम में रुचि लेना शुरु की और अब यह शहर के कोने में फैल गया. इसके अलावा वे इस मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं. ये मंडल शहर में सार्वजनिक गरबा कार्यक्रम आयोजित करने वाला पहला मंडल है.