ETV Bharat / state

2 लोगों से शुरु हुआ गरबा हजारों तक पहुंचा, नवदुर्गा गरबा मंडल का 25 वां आयोजन

छिंदवाड़ा शहर के नवदुर्गा गरबा मंडल ने नवरात्रि के अवसर पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया. ये समिति का 25 वां आयोजन था.

गरबा करते लोग
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 2:16 PM IST

छिंदवाड़ा। पूरे शहर में नवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है. जगह-जगह लगे माता के पंडाल भक्तों का मन मोह रहे हैं. नवदुर्गा गरबा मंडल ऐसे ही एक गरबा उत्सव का आयोजन पिछले 25 सालों से लगातार करता आ रहा है. जिसमें कई युवक-युवतियां थिरकते नजर आती हैं.

नवदुर्गा गरबा मंडल का 25 वां आयोजन

बता दें इस आयोजन की शुरुआत 1994 में राजू बाविस्टाले और उनके साथियों ने की थी. जिसके बाद इस कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. ये समिति का 25 वां आयोजन है.

राजू बाविस्टाले ने बताया कि जब उन्होंने गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब ज्याद संख्या में लोग शामिल नहीं होते थे. धीरे-धीरे लोगों ने कार्यक्रम में रुचि लेना शुरु की और अब यह शहर के कोने में फैल गया. इसके अलावा वे इस मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं. ये मंडल शहर में सार्वजनिक गरबा कार्यक्रम आयोजित करने वाला पहला मंडल है.

छिंदवाड़ा। पूरे शहर में नवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है. जगह-जगह लगे माता के पंडाल भक्तों का मन मोह रहे हैं. नवदुर्गा गरबा मंडल ऐसे ही एक गरबा उत्सव का आयोजन पिछले 25 सालों से लगातार करता आ रहा है. जिसमें कई युवक-युवतियां थिरकते नजर आती हैं.

नवदुर्गा गरबा मंडल का 25 वां आयोजन

बता दें इस आयोजन की शुरुआत 1994 में राजू बाविस्टाले और उनके साथियों ने की थी. जिसके बाद इस कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. ये समिति का 25 वां आयोजन है.

राजू बाविस्टाले ने बताया कि जब उन्होंने गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब ज्याद संख्या में लोग शामिल नहीं होते थे. धीरे-धीरे लोगों ने कार्यक्रम में रुचि लेना शुरु की और अब यह शहर के कोने में फैल गया. इसके अलावा वे इस मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं. ये मंडल शहर में सार्वजनिक गरबा कार्यक्रम आयोजित करने वाला पहला मंडल है.

Intro:सौसर में 1995 से शुरू हुई सार्वजनिक गरबे की शुरुवात.....

नवरात्र पर्व को लेकर एक और जहां सौसर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर दूधिया रोशनी से जगमग आ रहे हैं,वहीं दूसरी ओर माता दुर्गा की नयनाभिराम स्थापित की गई प्रतिमाये भी अपनी ओर भक्तो को आकर्षित कर रही है,
वही गरबा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर धूम मची हुई है, प्रथम बार शुरू हुए घर पर को इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं,

Body:1994 के पूर्व में गुजराती समाज के कुछ लोग अपने घरों में ही गरबा को खेलते थे,परतु
नगर में सार्वजनिक गरबा की शुरुआत सन 1995 में डॉ एकनाथ देवपूजारी के प्रांगण से राजू बाविस्टाले और उनके साथियों के द्वारा की गई थी, धीरे-धीरे अब गरबा नगर के कोने-कोने में होने लगा है,गरबा आयोजन श्री बाविस्टाले ने बताया कि इस वर्ष 25 वा वर्ष मना रहा है,

Conclusion:गरबा के साथ-साथ यहां पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,दशहरे के दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गरबा प्रतियोगी को पुरस्कृत भी किया जाता है,
नगर में लगभग 15 स्थानों पर इस वर्ष गरबे का आयोजन भी किया जा रहा है,

प्रथम गरबा आयोजक राजू बाविस्टाले की बाइट है
Last Updated : Oct 6, 2019, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.