छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक प्राधिकरण मप्र आदेशानुसार शनिवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्देशन में अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रकरणों को सुलझाया गया.
इसमें मुख्य रूप से चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, विद्युत बिल ,पति-पत्नी समझौता जैसे कई प्रकरणों के निराकरण कराया गया. वहीं परिवार परामर्श केंद्र अमरवाड़ा की खंडपीठ में 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 6 प्रकरणों का निराकरण किया गया.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर कम समय में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाता है जिससे एक ही दिन में सैकड़ों प्रकरणों पर फैसला होता है और लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है.