ETV Bharat / state

अपर एवं जिला सत्र न्यायालय अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन - State Legal Authority MP

छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक प्राधिकरण आदेश के अनुसार शनिवार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया.

National Lok Adalat organized in Additional and District Sessions Court Amarwada chhindwara
अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:50 PM IST

छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक प्राधिकरण मप्र आदेशानुसार शनिवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्देशन में अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रकरणों को सुलझाया गया.

अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत

इसमें मुख्य रूप से चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, विद्युत बिल ,पति-पत्नी समझौता जैसे कई प्रकरणों के निराकरण कराया गया. वहीं परिवार परामर्श केंद्र अमरवाड़ा की खंडपीठ में 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 6 प्रकरणों का निराकरण किया गया.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर कम समय में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाता है जिससे एक ही दिन में सैकड़ों प्रकरणों पर फैसला होता है और लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है.

छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक प्राधिकरण मप्र आदेशानुसार शनिवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्देशन में अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रकरणों को सुलझाया गया.

अमरवाड़ा में नेशनल लोक अदालत

इसमें मुख्य रूप से चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, विद्युत बिल ,पति-पत्नी समझौता जैसे कई प्रकरणों के निराकरण कराया गया. वहीं परिवार परामर्श केंद्र अमरवाड़ा की खंडपीठ में 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 6 प्रकरणों का निराकरण किया गया.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर कम समय में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाता है जिससे एक ही दिन में सैकड़ों प्रकरणों पर फैसला होता है और लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है.

Intro:अमरवाड़ा अपार एवं जिला सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत अदालत का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों प्रकरणों का समझौता हुआBody:
अमरवाड़ा लोक अदालत में प्रकरणों में हुआ समझौता


अमरवाड़ा-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक प्राधिकरण मध्य प्रदेश के आदेशअनुसार आज शनिवार 08 फरवरी 2020 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री बीएस भदौरिया के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । पक्षकारों के मध्य समझौता प्रकरणों में अपराधिक चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, विद्युत बिल ,125 पति पत्नी समझौता आदि का निराकरण हुआ। जिसमें श्रीमती निशा विश्वकर्मा के न्यायालय में कुल 8 प्रकरणों में विद्युत विभाग द्वारा ₹107409 की वसूली की गई । अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजयनील करोठिया के न्यायालय में चार प्रकरण में 548000 का अवार्ड पारित किया गया एवं 4 सिविल प्रकरणों का निराकरण किया गया। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सुश्री संध्या मरावी के न्यायालय में 4 प्रकरण का निराकरण हुआ। नगर पंचायत के जलकर प्रकरणों में ₹14960 की वसूली की गई एवं सुश्री पलक राय के न्यायालय में 11प्रकरणों में समझौता हुआ। परिवार परामर्श केंद्र अमरवाड़ा की खंडपीठ में 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 6 प्रकरणों का निराकरण किया गया।आज के नेशनल लोक अदालत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा शासकीय अधिवक्ता लोकेश घोरमारे संदीप नेमा अशोक तिवारी सुबोध श्रीवास्तव एसएचएस रिज़वी रवि पालीवाल वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र कुमार जैन बालकृष्ण साहू सहायक उप निरीक्षक केके बघेल मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सहायक अभियंता दुर्गेश चौहान इंजीनियर एसके राव भांगरे एसबीआई प्रबंधक सेंट्रल बैंक ग्रामीण बैंक प्रबंधक परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अमृता खंडयाते सतीश शर्मा प्रधान आरक्षक गोपाल साहू कोर्ट यशवंत एडवोकेट मुशर्रत हुसैन संतलाल परतेती ललिता सिंगारे प्रीति नामदेव छबि लाल सोनी दुलारी वर्मा पैरालीगल वालंटियर अंशुल जैन विष्णु भलावी रमेश बंजारा अंकुश सूर्यवंशी तरुण शुक्ला अंकुर जैन आदि उपस्थित रहकर प्रकरणों में समझौता कराने का प्रयास करते देखे गए।
Error Icon
Address not found
Your message wasn't delivered to hitavadjabalpur@gmail.com because the address couldn't be found, or is unable to receive mail.
LEARN MORE
The response was:
550 5.1.1 The email account that you tried to reach does not exist. Please try double-checking the recipient's email address for typos or unnecessary spaces. Learn more at https://support.google.com/mail/?p=NoSuchUser d2sor3081220plo.33 - gsmtp




---------- Forwarded message ----------
From: anshul jain
To: regionalchhindwara , Regional.chhindwara@patrika.in, dharmendralokmat , Nava Bharat Chhindwara , rajexpress07162@gmail.com, "chw.jan" , haribhoomichi , hitavadajabalpur , hitavadjabalpur
Cc:
Bcc:
Date: Sat, 8 Feb 2020 19:19:43 +0530
Subject: अमरवाड़ा नेशनल लोक अदालत मैं प्रकरणों में हुआ समझौता
*अमरवाड़ा लोक अदालत में प्रकरणों में हुआ समझौता*


*अमरवाड़ा-*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक

प्राधिकरण मध्य प्रदेश के आदेशअनुसार आज शनिवार 08 फरवरी 2020 को जिला एवं
सत्र न्यायाधीश महोदय श्री बीएस भदौरिया के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का
आयोजन किया गया । पक्षकारों के मध्य समझौता प्रकरणों में अपराधिक चेक बाउंस,
बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना, विद्युत बिल ,125 पति पत्नी समझौता आदि का
निराकरण हुआ। जिसमें श्रीमती निशा विश्वकर्मा के न्यायालय में कुल 8 प्रकरणों
में विद्युत विभाग द्वारा ₹107409 की वसूली की गई । अतिरिक्त अपर जिला एवं
सत्र न्यायाधीश श्री अजयनील करोठिया के न्यायालय में चार प्रकरण में 548000 का
अवार्ड पारित किया गया एवं 4 सिविल प्रकरणों का निराकरण किया गया। व्यवहार
न्यायाधीश वर्ग 1 सुश्री संध्या मरावी के न्यायालय में 4 प्रकरण का निराकरण
हुआ। नगर पंचायत के जलकर प्रकरणों में ₹14960 की वसूली की गई एवं सुश्री पलक
राय के न्यायालय में 11प्रकरणों में समझौता हुआ। परिवार परामर्श केंद्र
अमरवाड़ा की खंडपीठ में 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 6 प्रकरणों का निराकरण
किया गया।आज के नेशनल लोक अदालत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा
शासकीय अधिवक्ता लोकेश घोरमारे उपस्थित रहे

अंकुर जैन कंट्रीब्यूटर अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा
Conclusion:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर कम समय में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाता है जिससे मैं 1 दिन में सैकड़ों प्रकरण लग जाते हैं और लोगों की पैसे भी बचते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.