छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपनी पत्नी प्रियानाथ के साथ चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाम सांवली पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मंदिर की प्रदक्षिणा की. इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी भी उपस्थित रहे.
नकुलनाथ पत्नी प्रियानाथ के साथ दिल्ली-नागपुर से छिंदवाड़ा जाते वक्त सौंसर के चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली में पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना की और मंदिर की प्रदक्षिणा की. मंदिर पहुंचने के बाद लोकसभा प्रत्याशी नकुल नाथ ने सर्वप्रथम चमत्कारी हनुमान मंदिर कमेटी के देवराव पातुरकर से मुलाकात भी की.
इस दौरान मंदिर परिसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुनाराम, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय ठाकरे, शाहिद सिद्दिकी, योगेश आढ़ाऊ, संदीप लोनारे मौजूद रहे.