छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नगरी निकाय अध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने सभी नगरी निकाय अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी एक साल के कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा पर अमल किया जाएगा. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की जगह अध्यक्षों को प्रभार दिया जाएगा.
शिवराज सिंह ने नगरी निकाय अध्यक्षों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनकी सरकार अपने उस फैसले को लागू करेगी, जिसमें उन्होंने कार्यकाल को पूरा कर चुके नगर पालिका नगर परिषद के अध्यक्ष को आने वाले एक साल के लिए नगरी निकाय चुनाव तक प्रभार सौंपने की बात कही थी. नगरपालिका अमरवाड़ा के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके सभी अध्यक्षों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सभी नगरी निकाय के अध्यक्षों ने प्रभार सौंपने की बात कही, जिस पर सीएण ने सबको आश्वस्ति किया है.
ये भी पढ़ें- ग्राम विकास और कोरोना रोकथाम के लिए 1830 करोड़ रूपए की राशि आवंटित
बता दें, कि जब से नगरपालिका के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हुआ है तब से प्रशासनिक अधिकारी नगरपालिका में काम कर रहे हैं, जिसके चलते जनहित के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं. जिसको लेकर सभी नगरीय निकाय अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल में मुलाकात की. इस दौरान सभी ने अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि जल्द ही अध्यक्षों को प्रभार सौंपा जाएगा. इस मौके पर नगर पालिका और नगर परिषद महासंघ के अध्यक्ष, प्रतिनिधिमंडल सहित प्रदेश के करीब 150 नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद थे.