ETV Bharat / state

Chhindwara Vikas Yatra: मंच से कमलनाथ के विकास कार्यों की हुई तारीफ, देखते रह गए अधिकारी और BJP नेता - Chhindwara Vikas Yatra

विकास यात्रा भाजपा सरकार की थी, लेकिन मंच से कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए विकास कामों की गाथा सुनाई जा रही थी. मामला छिंदवाड़ा के शिवपुरी गांव का है. यहां पर विकास यात्रा के मंच में जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा सरकार और विकास यात्रा की जमकर धज्जियां उड़ाई तो वहीं कमलनाथ के कामों की तारीफ की.

Chhindwara Vikas Yatra praised Kamal Nath
छिंदवाड़ा विकास यात्रा में कमलनाथ की तारीफ
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 11:05 PM IST

छिंदवाड़ा विकास यात्रा में कमलनाथ की तारीफ

छिंदवाड़ा। परासिया विकासखंड के शिवपुरी में विकास यात्रा का कैंप लगाया गया था. यहां पर बकायदा मंच भी सजा था. मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी लगे थे. मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के साथ कई नेता मौजूद थे. इन्हीं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास यात्रा पर बोलते हुए जमकर विकास यात्रा की कमियां गिनाई और बताया कि, विकास यात्रा निकाली तो जा रही है लेकिन इलाके में विकास की बहुत जरूरत है. साथ ही उन्होंने कमलनाथ के द्वारा अब तक किए गए कामों की सूची जनता को भी गिना डाली.
नीतियां सही नीयत खराब: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मंच से ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन हितकारी योजनाओं के बारे में अधिकारी कर्मचारियों से सवाल किया और इस पर कमियां भी गिनाई. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, योजनाएं और नीति कभी गलत नहीं होती नीति तो बनाई गई है. लेकिन नियत सही नहीं है. इसलिए आज भी लोग उनके गांव से रोजगार की तलाश में सैकड़ों की संख्या में बाहर जा रहे हैं. गांव में विकास की कमी है.

प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग: जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, इसके पहले भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया गया था. अब विकास यात्रा निकाली जा रही है. इन सभी योजनाओं में अधिकारी कर्मचारियों को नोडल बना दिया गया है. अगर किसी भी आम नागरिक को अपने काम दफ्तर में कराना हो तो कोई अधिकारी कर्मचारी मिलता ही नहीं है. उन्हें तो सरकार ने विकास यात्रा और प्रचार के नाम पर ड्यूटी पर लगा रखा है.

MP की राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों को जरूर पढ़ें

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: संजय पुन्हार छिंदवाड़ा जिला पंचायत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के चलते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर विकास यात्रा में पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कमलनाथ के विकास कामों की गिनती शुरू की भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया और कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ जनता को बताएं. जब हंगामा हुआ तो पूर्व विधायक ने मामले को शांत कराया.

छिंदवाड़ा विकास यात्रा में कमलनाथ की तारीफ

छिंदवाड़ा। परासिया विकासखंड के शिवपुरी में विकास यात्रा का कैंप लगाया गया था. यहां पर बकायदा मंच भी सजा था. मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी लगे थे. मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के साथ कई नेता मौजूद थे. इन्हीं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास यात्रा पर बोलते हुए जमकर विकास यात्रा की कमियां गिनाई और बताया कि, विकास यात्रा निकाली तो जा रही है लेकिन इलाके में विकास की बहुत जरूरत है. साथ ही उन्होंने कमलनाथ के द्वारा अब तक किए गए कामों की सूची जनता को भी गिना डाली.
नीतियां सही नीयत खराब: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मंच से ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन हितकारी योजनाओं के बारे में अधिकारी कर्मचारियों से सवाल किया और इस पर कमियां भी गिनाई. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, योजनाएं और नीति कभी गलत नहीं होती नीति तो बनाई गई है. लेकिन नियत सही नहीं है. इसलिए आज भी लोग उनके गांव से रोजगार की तलाश में सैकड़ों की संख्या में बाहर जा रहे हैं. गांव में विकास की कमी है.

प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग: जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, इसके पहले भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया गया था. अब विकास यात्रा निकाली जा रही है. इन सभी योजनाओं में अधिकारी कर्मचारियों को नोडल बना दिया गया है. अगर किसी भी आम नागरिक को अपने काम दफ्तर में कराना हो तो कोई अधिकारी कर्मचारी मिलता ही नहीं है. उन्हें तो सरकार ने विकास यात्रा और प्रचार के नाम पर ड्यूटी पर लगा रखा है.

MP की राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों को जरूर पढ़ें

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: संजय पुन्हार छिंदवाड़ा जिला पंचायत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के चलते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर विकास यात्रा में पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कमलनाथ के विकास कामों की गिनती शुरू की भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया और कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ जनता को बताएं. जब हंगामा हुआ तो पूर्व विधायक ने मामले को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.