भोपाल/ छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश एक नवंबर को यानी की आज मंगलवार के दिन अपना स्थापना दिवस मना रहा है. सन् 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद 1 नवंबर 1956 को नया राज्य मध्य प्रदेश अस्तित्व में आया था. देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक क्षेत्रों से लेकर इतिहास के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को अपने में समाए हुए है. यहां के जंगलों में देश में सबसे ज्यादा बाघ हैं तो सांची, खजुराहो में इतिहास समाया हुआ है. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. इधर जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पोला ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक प्रभात फेरी का आयोजन किया है. (MP Sthapna Diwas 2022) (MP 67th Foundation Day)
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों का मार्ग और पार्किंग व्यवस्था: कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण जिन्हें ‘अतिविशिष्ट पास’ जारी किए गए है वे सत्कार द्वार से प्रवेश कर अपना वाहन बाॅलीवाल ग्राउण्ड से बास्केट बाॅल ग्राउण्ड, बैंण्ड स्कूल मैदान, मोती लाल नेहरू स्टेण्डियम के पास स्थित पुलिस आईटीआई मैदान में पार्क कर सकेंगे. कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण जिन्हे ‘विशिष्ट पास’ जारी किए गए हैं वे अपना वाहन एमएलए रेस्ट हाॅउस पार्किंग में पार्क कर पैदल सत्कार द्वार से लाल परेड मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. पत्रकार/मीडिया के आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहन विजय द्वार से प्रवेश कर हार्स राईडिंग ग्राउण्ड के अंदर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. कार्यक्रम में आने वाले जन सामान्य अतिथिगण अपना वाहन (दो-पहिया/चार पहिया) एम.व्ही.एम काॅलेज ग्राउण्ड मे वाहन पार्क कर पैदल विजय द्वार से लाल परेड मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. आम जनता का पैदल प्रवेश विजय द्वार से रहेगा.
अन्य व्यक्तियों के लिए डायवर्सन व्यवस्था:
- भारत टाॅकीज से पीएचक्यू. होकर रोशनपुरा, टी.टी.नगर की ओर जाने वाले मिनी बस, फीडर बस, बीसीएलएल बसें, लोडिंग एवं अन्य भारी/मध्यम वाहन भारत टाॅकीज से पुलबोगदा होकर प्रभात चैराहा से सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर मैदा मिल, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-01, ईओडब्ल्यू अफिस के सामने बीएसएनएल आफिस तिराहा, प्रेस काॅम्पलेक्स तिराहा होकर बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर-1 से होकर आ जा सकेंगे.
- इसी प्रकार पाॅलीटेक्निक चैराहा, टी.टी.नगर, रोषनपुरा से जहांगीराबाद होकर भारत टाकीज की ओर जाने वाली मिनीबस, फीडर बस, बीसीएलएल बसें, लोडिंग एवं अन्य भारी/मध्यम वाहन लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा होकर केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-01 से मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज से प्रभात चैराहा होकर पुल बोगदा और भारत टाकीज होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर आ जा सकेंगे.
- लिली टॉकीज चैराहा से रोशनपुरा की ओर जाने वाली जीप कार/दोपहिया वाहन पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड होकर पुराना मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान बांणगंगा चैराहा होकर न्यू-मार्केट रोषनपुरा की ओर आवागमन कर सकेगें.
- इसी तरह रोशनपुरा से लिली टाॅकीज चैराहा की ओर जाने वाली जीप-कार/दोपहिया वाहन बांणगंगा चैराहा, के.एन प्रधान, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा रोड होकर लिलि टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेगें.
- लाल परेड ग्राउण्ड की ओर कार्यक्रम प्रारंभ होंने से पहले सायं 4 बजे से डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय की ओर, लिली चैराहे से पीएचक्यू की ओर, पाॅलिटेक्निक चैराहे से के.एन प्रधान की ओर, रोशनपुरा से पुराना कन्ट्रोल तिराहे की ओर समस्त भारी एवं मध्यम जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शमिल है पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे.
MP 67th Foundation Day: अब तक आदिवासियों की कितनी बदली जिंदगी, देखिए ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट
इस तरह होगा कार्यक्रम का आयोजन: मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में शाम 6:30 बजे से जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि, स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम, 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली पर केन्द्रित कार्यक्रम, 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद व रोजगार दिवस कार्यक्रम, 5 नवंबर को मध्यप्रदेश गौरव की प्रतियोगिताएं, 6 नवंबर को वन्य प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण और जल संरक्षण/जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम और 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
ये गतिविधियां होगी आयोजित: दो नवंबर को प्रदेश में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रमों की गतिविधियों के साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों आदि की साफ-सफाई आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी और महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा. खेलों का शुभारंभ किया जाएगा जो 6 नवंबर तक चलेगा व 7 नवंबर को पुरूस्कार वितरित किए जाएगे. इसके अलावा स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगितायें भी प्रारंभ की जाएंगी. इन आयोजनों के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास व आवास विभागों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.(MP Sthapna Diwas 2022) (MP 67th Foundation Day)