ETV Bharat / state

MP Election 2023: चुनाव में छाया हिंदुत्व का मुद्दा! छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की एंट्री

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 5:05 PM IST

एमपी चुनाव 2023 को लेकर पार्टियां अब हिंदुत्व की राह पर चल पड़ी हैं. छिंदवाड़ा में हाल ही में बागेश्वर सरकार ने कथा की थी, जिसके बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा भी कथा करने के लिए कमलनाथ के गढ़ में आ रहे हैं.

Pandit Pradeep Mishra katha in chhindwara
छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है, इसी के चलते जहां भाजपा लगातार अपने आप को हिंदुत्व का चेहरा बताती है, तो वहीं कांग्रेस भी अब सॉफ्ट हिंदुत्व का का चेहरा सामने आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमान कथा का पाठ छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे स्थित प्रांगण में करवाया गया था. वहीं अब इसी प्रांगण में शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में होने जा रही है.

Pandit Pradeep Mishra katha in chhindwara
चुनाव में छाया हिंदुत्व का मुद्दा

5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगी शिव महापुराण कथा: श्री मारुतिनंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी ने बताया कि "5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें दोपहर 1:00 से 4:00 तक शिव महापुराण कथा के प्रवचन होंगे. इसके पूर्व 4 सितंबर को भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थान से होते हुए इमली खेड़ा में जाकर समापन होगा."

dfg
छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

33 एकड़ में बना कथा का पंडाल: शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किए जाएंगे, जिसको लेकर श्री मारुति नंदन समिति के द्वारा बताया गया कि "इस कार्यक्रम में लगभग 70 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और 33 एकड़ में कथा का पंडाल बना हुआ है. आवश्यकता पड़ने पर पंडाल को और बढ़ाया जा सकता है, कथा में प्रवेश करने के लिए 4 आवागमन के द्वार बनाए गए हैं."

Pandit Pradeep Mishra katha
छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे स्थित प्रांगण में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Must Read:

इस बार नहीं चलना पड़ेगा 7 किलोमीटर: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान पार्किंग व्यवस्था के चलते कथा पंडाल तक जाने के लिए लोगों को लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ी थी, जिसे देखते हुए समिति के द्वारा बताया गया कि "अब सिर्फ पंडाल में पहुंचने के लिए लोगों को 1 से डेढ़ किलोमीटर ही पैदल चलना पड़ेगा, हमारे द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि लोग आसानी से कथा स्थल पंडाल तक पहुंच सके.

छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है, इसी के चलते जहां भाजपा लगातार अपने आप को हिंदुत्व का चेहरा बताती है, तो वहीं कांग्रेस भी अब सॉफ्ट हिंदुत्व का का चेहरा सामने आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमान कथा का पाठ छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे स्थित प्रांगण में करवाया गया था. वहीं अब इसी प्रांगण में शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में होने जा रही है.

Pandit Pradeep Mishra katha in chhindwara
चुनाव में छाया हिंदुत्व का मुद्दा

5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगी शिव महापुराण कथा: श्री मारुतिनंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी ने बताया कि "5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें दोपहर 1:00 से 4:00 तक शिव महापुराण कथा के प्रवचन होंगे. इसके पूर्व 4 सितंबर को भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थान से होते हुए इमली खेड़ा में जाकर समापन होगा."

dfg
छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

33 एकड़ में बना कथा का पंडाल: शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किए जाएंगे, जिसको लेकर श्री मारुति नंदन समिति के द्वारा बताया गया कि "इस कार्यक्रम में लगभग 70 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और 33 एकड़ में कथा का पंडाल बना हुआ है. आवश्यकता पड़ने पर पंडाल को और बढ़ाया जा सकता है, कथा में प्रवेश करने के लिए 4 आवागमन के द्वार बनाए गए हैं."

Pandit Pradeep Mishra katha
छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे स्थित प्रांगण में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Must Read:

इस बार नहीं चलना पड़ेगा 7 किलोमीटर: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान पार्किंग व्यवस्था के चलते कथा पंडाल तक जाने के लिए लोगों को लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ी थी, जिसे देखते हुए समिति के द्वारा बताया गया कि "अब सिर्फ पंडाल में पहुंचने के लिए लोगों को 1 से डेढ़ किलोमीटर ही पैदल चलना पड़ेगा, हमारे द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि लोग आसानी से कथा स्थल पंडाल तक पहुंच सके.

Last Updated : Aug 30, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.