ETV Bharat / state

Nisha Bangre on Ticket Claim: इस्तीफे के बाद आज कांग्रेस ज्वॉइन करेंगी निशा बांगरे! बोलीं- कमलनाथ से मुलाकात कर मांगूंगी टिकट

Nisha Bangre Will Join Congress: मध्यप्रदेश की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहीं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे आज कमलनाथ से मिलने छिंदवा़ड़ा पहुंची, फिलहाल उन्होंने ईटीवी भारत से भी बात की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

former deputy collector nisha bangre
कांग्रेस ज्वॉइन करेंगी निशा बांगरे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 2:24 PM IST

इस्तीफे के बाद आज कांग्रेस ज्वॉइन करेंगी निशा बांगरे!

छिंदवाड़ा। डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में आई निशा बांगरे का आखिरकार प्रशासन ने इस्तीफा मंजूर कर लिया, इसके बाद वे आज गुरुवार को छिंदवाड़ा में एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंची, जहां वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगी. ईटीवी से बातचीत में निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें इस्तीफा मंजूर होते ही टिकट देने का वादा किया था, फिलहाल अब वे इस बारे में कमलनाथ से चर्चा करेंगी.

सरकार ने जानबूझकर इस्तीफा नहीं किया मंजूर, हाई कोर्ट तक लड़ी लड़ाई: निशा बांगरे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सर्व धर्म सभा अपने घर में की थी, इसी की जांच का हवाला देकर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था. जबकि कोई ठोस कारण नहीं था, आखिरकार उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उनका इस्तीफा मंजूर हो गया. फिलहाल अब वे आमला से चुनाव लड़ना चाहती हैं. निशा बांगरे ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देने का वादा किया था, मुझे उम्मीद है कि कमलनाथ खुद के फैसले पर विचार करेंगे."

Must Read:

आमला से भोपाल तक निकाली थी न्याय यात्रा जेल में भी रही बंद: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे ने इस्तीफा मंजूर नहीं होने के चलते आमला से लेकर भोपाल तक न्याय यात्रा निकाली थी, इसके चलते उन्हें भोपाल में जेल में भी बंद रहना पड़ा. निशा बांगरे ने कहा कि "जो सरकार लाडली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी की बात करती है, उसके कार्यकाल में लाडली बेटियों का और महिलाओं के क्या हाल हो रहे हैं, निशा बांगरे इसका एक उदाहरण हैं"

इस्तीफे के बाद आज कांग्रेस ज्वॉइन करेंगी निशा बांगरे!

छिंदवाड़ा। डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में आई निशा बांगरे का आखिरकार प्रशासन ने इस्तीफा मंजूर कर लिया, इसके बाद वे आज गुरुवार को छिंदवाड़ा में एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंची, जहां वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगी. ईटीवी से बातचीत में निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें इस्तीफा मंजूर होते ही टिकट देने का वादा किया था, फिलहाल अब वे इस बारे में कमलनाथ से चर्चा करेंगी.

सरकार ने जानबूझकर इस्तीफा नहीं किया मंजूर, हाई कोर्ट तक लड़ी लड़ाई: निशा बांगरे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सर्व धर्म सभा अपने घर में की थी, इसी की जांच का हवाला देकर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था. जबकि कोई ठोस कारण नहीं था, आखिरकार उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उनका इस्तीफा मंजूर हो गया. फिलहाल अब वे आमला से चुनाव लड़ना चाहती हैं. निशा बांगरे ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देने का वादा किया था, मुझे उम्मीद है कि कमलनाथ खुद के फैसले पर विचार करेंगे."

Must Read:

आमला से भोपाल तक निकाली थी न्याय यात्रा जेल में भी रही बंद: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे ने इस्तीफा मंजूर नहीं होने के चलते आमला से लेकर भोपाल तक न्याय यात्रा निकाली थी, इसके चलते उन्हें भोपाल में जेल में भी बंद रहना पड़ा. निशा बांगरे ने कहा कि "जो सरकार लाडली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी की बात करती है, उसके कार्यकाल में लाडली बेटियों का और महिलाओं के क्या हाल हो रहे हैं, निशा बांगरे इसका एक उदाहरण हैं"

Last Updated : Oct 26, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.