छिंदवाड़ा। शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक युवक ने तोड़फोड़ की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. घटना के प्रत्यक्षदर्शी बीजेपी कार्यालय प्रभारी दिनेश कांत मालवीय ने बताया कि लोकेश पवार कार्यालय में घुसा और रजिस्टर मांगने लगा. इसके बाद गालीगलौच करने लगा.
MP Barvani News बड़वानी में BJP जिला दफ्तर पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, जमकर तोड़फोड़
पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ऐसा कृत्य क्यों किया.