छिंदवाड़ा/सिवनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए बीजेपी जी तोड़ मेहनत कर रही है, जिसके चलते 5 नवंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जिले के प्रत्याशियों को जीताने के लिए जगदंबा सिटी के मैदान में आम सभा लेंगे.
12 एकड़ में तैयारी एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद: सिवनी शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर जगदंबा सिटी के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा होगी. इसके लिए करीब 12 एकड़ जमीन में तैयारी की गई है, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा करेंगे, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवनी पहुंचेंगे."
भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दिए पीले चावल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के 13 विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे, इस दौरान सभी प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर भी रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ज्यादा से ज्यादा जनता पहुंच सके, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर-घर जाकर पीले चावल का निमंत्रण दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहेंगे.
2018 के चुनाव में भी मोदी ने छिंदवाड़ा में की थी सभा: 2018 की विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा छिंदवाड़ा में हुई थी, हालांकि नरेंद्र मोदी की सभा का महाकौशल के इन जिलों में ज्यादा असर नहीं हुआ था. छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती थी, तो वहीं महाकौशल की 38 सीटों में से 24 सीट में भी कांग्रेस को जीत मिली थी. इस बार पार्टी ने नरेंद्र मोदी की सभा सिवनी में रखी है, सिवनी से आदिवासी वोट बैंक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असर होगा, ऐसा बीजेपी का मानना है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 1600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात: छिंदवाड़ा रेंज की डीआईजी सचिन अतुलकर ने बताया है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिए 1600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात रहेंगे. शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए जगह-जगह रूट डायवर्ट करने के साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो."