छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केदारपुर, कुण्डा व साजपानी में जिले के सांसद नकुलनाथ ने जनसभाओं को सम्बोधित किया. जहां सांसद नुकलनाथ ने कांग्रेस के पक्ष में अपना समर्थन देकर फिर से कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.
कमलनाथ को सीएम बनाने की अपील: जनता को बताया छिंदवाड़ा की सातों सीट पर जीत का मतलब: सांसद ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब जिले की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस की विजय हुई है. तब-तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. हमें मिलकर फिर यह इतिहास दोहराना है और प्रदेश के सतत विकास के लिये स्थायी, टिकाऊ और बहुमत वाली कांग्रेस सरकार का गठन कर कमलनाथ को पुन: प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है.
वचन पत्र के 101 वादों को दिलाया याद: इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किये गये वचन पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि कमलनाथ ने जन आकांक्षाओं और जनअपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश की जनता को 101 वचन दिये हैं. यह वचन, युवा, बेरोजगार, किसान, व्यापारी, मजदूर व महिलाओं सहित हर वर्ग की सम्पूर्ण सुख सुविधा व विकास व सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुये तैयार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के यह वचन भाजपा की तरह झूठे व बरगलाने वाले नहीं है, बल्कि इन वचनों की पूर्ति के लिये कमलनाथ वचनबद्ध है.
सौगात और सुविधाओं पर चर्चा: सांसद ने कहा कि पिछले चुनावों में प्रदेश की सरकार बनते ही कमलनाथ ने अपने वचन पूरे किये थे. इस बार भी जनता को दिये गये वचनों में पूर्व के वचनों के साथ पुरानी पेंशन बहाली, किसानों को 5 एचपी तक की बिजली फ्री व 10 एचपी पर हॉफ, कन्या विवाह के लिये एक लाख, गेहूं व धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य, सरकारी रिक्त पदों पर एक लाख युवाओं की भर्ती सहित, अन्य वचन शामिल है. जिन्हें सरकार बनते ही तत्काल प्रभाव से निभाया जायेगा. नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में विशेषकर महिलाओं को दी जानी वाली सौगातों, सुविधाओं व सुरक्षा पर चर्चा की.