ETV Bharat / state

CM शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, जानें क्या है सच्चाई

छिंदवाड़ा दौरे पर रविवार को पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बीजेपी छिंदवाड़ा में जनता से लड़ती है.

kamalnath in chhindwara
छिंदवाड़ा में कमलनाथ
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 2:40 PM IST

छिंदवाड़ा में कमलनाथ

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा से भाजपा के चुनाव आगाज और CM शिवराज के कमलनाथ को गड्ढा खोदकर गाड़ देने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'शिवराज के बयान से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन प्रदेश से बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार को मैं जरूर गाड़ दूंगा.'

जनता से लड़ती है बीजेपी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, शिवराज सिंह घोषणा के नशे में हैं. ये जगह-जगह जाकर देख रहे हैं कि जनता का मूड क्या है. छिंदवाड़ा में चुनाव के दौरान बीजेपी कमलनाथ से नहीं जनता से लड़ती है. यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच में है. मैं यहां राजनीति नहीं करता. मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है.

विकास यात्रा का हुआ विरोध: पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा ने प्रशासन की सहायता से पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली थी. 230 विधानसभाओं में से 160 विधानसभाओं में आम जनता ने विकास यात्रा का विरोध किया. इससे साफ समझ में आता है कि, जनता का मूड अब भाजपा से ऊब गया है. जनता एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाना चाहती है.

MP सियासत से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

घोषणा कर शिवराज बन रहे महान: कमलनाथ ने आगे कहा कि, प्रदेश में जनता परेशान है, किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं हैं. गरीबों को महंगाई ने परेशान कर रखा है. फिर भी शिवराज सिंह चौहान घोषणा करके महान बने जा रहे हैं. अब उन्होंने लाडली बहना योजना चलाई है. इसमें इतने ज्यादा अड़ंगे हैं कि हितग्राही दस्तावेजों की कार्रवाई से ही परेशान हो जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे 15 सौ रुपए महीने महिलाओं को देंगे और 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देना शुरू करेंगे. हालांकि इस बात की घोषणा उन्होंने आज रविवार को ही नरसिंहपुर दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होकर मंच से की थी.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. छिंदवाड़ा से भाजपा के चुनाव आगाज और CM शिवराज के कमलनाथ को गड्ढा खोदकर गाड़ देने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'शिवराज के बयान से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन प्रदेश से बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार को मैं जरूर गाड़ दूंगा.'

जनता से लड़ती है बीजेपी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, शिवराज सिंह घोषणा के नशे में हैं. ये जगह-जगह जाकर देख रहे हैं कि जनता का मूड क्या है. छिंदवाड़ा में चुनाव के दौरान बीजेपी कमलनाथ से नहीं जनता से लड़ती है. यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच में है. मैं यहां राजनीति नहीं करता. मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है.

विकास यात्रा का हुआ विरोध: पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा ने प्रशासन की सहायता से पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली थी. 230 विधानसभाओं में से 160 विधानसभाओं में आम जनता ने विकास यात्रा का विरोध किया. इससे साफ समझ में आता है कि, जनता का मूड अब भाजपा से ऊब गया है. जनता एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाना चाहती है.

MP सियासत से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

घोषणा कर शिवराज बन रहे महान: कमलनाथ ने आगे कहा कि, प्रदेश में जनता परेशान है, किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं हैं. गरीबों को महंगाई ने परेशान कर रखा है. फिर भी शिवराज सिंह चौहान घोषणा करके महान बने जा रहे हैं. अब उन्होंने लाडली बहना योजना चलाई है. इसमें इतने ज्यादा अड़ंगे हैं कि हितग्राही दस्तावेजों की कार्रवाई से ही परेशान हो जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे 15 सौ रुपए महीने महिलाओं को देंगे और 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देना शुरू करेंगे. हालांकि इस बात की घोषणा उन्होंने आज रविवार को ही नरसिंहपुर दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होकर मंच से की थी.

Last Updated : Mar 20, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.