छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ ने पर्चा दाखिल किया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से विवेक बंटी साहू ने उनके सामने ताल ठोकी है. दोनों प्रत्याशियों ने दिए हलफनामा के हिसाब से कमलनाथ के पास करीब 71 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है तो वहीं विवेक बंटी साहू 19 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
134 करोड़ की संपत्ति के मालिक कमलनाथ और पत्नी: कमलनाथ के दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ के पास 134 .09 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. इस दौरान उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक कमलनाथ के पास चल संपत्ति 7.13 करोड़ की और उनकी पत्नी अलका नाथ के पास 45.95 करोड़ की चल संपत्ति है.
वहीं कमलनाथ द्वारा दाखिल हलफनामे में उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 64.45 करोड़ और पत्नी अलका नाथ की अचल संपत्ति का मूल्य 16.56 करोड़ रुपये है. कमलनाथ के पास 300 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 16 लाख 60 हजार है, वहीं पत्नी अलका के पास 1039 ग्राम गोल्ड और 2248 कैरेट डायमंड और स्टोन की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 33 लाख 86 हजार है.
Also Read: |
विवेक बंटी साहू और उनकी पत्नी के पास 35 करोड रुपए की संपत्ति: अगर भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू के द्वारा दिए गए हलफनामे में उनके पास कुल एक करोड़ 82 लाख 87922 लाख रुपए की चल संपत्ति है, तो वही उनकी पत्नी शालिनी साहू के पास 2 करोड़ 93 लाख 61713 रुपए की चल संपत्ति है. विवेक बंटी साहू के द्वारा दिए गए हलफनामा में 17 करोड़ 90 लख रुपए की अचल संपत्ति दर्शाई गई है, तो वहीं पत्नी शालिनी साहू के नाम पर 13 करोड़ 65 लख रुपए की अचल संपत्ति का जिक्र किया गया है.