ETV Bharat / state

Kamalnath On BJP: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- पंचायत से लेकर मंत्रालय तक हुआ भ्रष्टाचार - कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया

छिंदवाड़ा के परासिया में जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए. कमलनाथ ने कहा पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ.

Kamal Nath and Shivraj
कमलनाथ और शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 3:02 PM IST

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर आरोप

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी के बाद कांग्रेस अपनी यात्रा निकाल रही है. छिंदवाड़ा के परासिया जिले में शुक्रवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पहुंची. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमले कियए. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "सिर्फ तीन महीने की मेहमान है शिवराज सरकार, इसलिए शिवराज सिंह चौहान मनमानी घोषणाएं कर रहे हैं." इसके साथ ही कमलनाथ ने आगामी यात्रा के लिए हरी झंडी भी दिखाई. इस मौके पर सांसद नकुलनाथ आक्रोश रैली के प्रदेश प्रभारी सुरेश पचौरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि "पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार मचा हुआ है. बीजेपी सरकार को अपने नेताओं और चाहने वालों की जेब भरना है. शिवराज सिंह चौहान को मालूम है कि 3 महीने और बचे हैं. उसके बाद उनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए वे हर मंच से घूम-घूम कर घोषणाएं कर रहे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही घोषणा की मशीन अब दोगुनी स्पीड से चल रही है."

आखिर किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी: जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम के अलावा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि यह किस चीज की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. झूठी घोषणा, बेरोजगारी, किसानों को तंग करने की. आज कांग्रेस यह जन आक्रोश रैली इसलिए निकाल रही है, ताकि आपके मुद्दे सामने आए. मध्य प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे देश की बीजेपी मध्य प्रदेश में जनता को गुमराह करने के लिए पहुंच रही है. लेकिन फिर भी जनता उनकी जन आशीर्वाद यात्रा को नकार रही है."

ये भी पढ़ें...

प्रदेश सरकार पर विश्वास हो तो आता है निवेश: पूर्व सीएम कमलनाथ ने परासिया की जन आक्रोश रैली के दौरान कहा कि "दिखावे के लिए शिवराज सरकार ने बड़े-बड़े इन्वेस्टर समिट किया, लेकिन निवेश कुछ नहीं आया. उल्टा प्रदेश का पैसा बर्बाद हुआ, क्योंकि किसी भी प्रदेश में निवेश तब आता है. जब वहां की सरकार पर निवेशकों को भरोसा हो यहां पर बुनियादी सुविधा सरकार उपलब्ध नहीं करा पाती है, इसलिए कोई भी उद्योगपति निवेश नहीं करना चाहता है."

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर आरोप

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी के बाद कांग्रेस अपनी यात्रा निकाल रही है. छिंदवाड़ा के परासिया जिले में शुक्रवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पहुंची. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमले कियए. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "सिर्फ तीन महीने की मेहमान है शिवराज सरकार, इसलिए शिवराज सिंह चौहान मनमानी घोषणाएं कर रहे हैं." इसके साथ ही कमलनाथ ने आगामी यात्रा के लिए हरी झंडी भी दिखाई. इस मौके पर सांसद नकुलनाथ आक्रोश रैली के प्रदेश प्रभारी सुरेश पचौरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि "पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार मचा हुआ है. बीजेपी सरकार को अपने नेताओं और चाहने वालों की जेब भरना है. शिवराज सिंह चौहान को मालूम है कि 3 महीने और बचे हैं. उसके बाद उनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए वे हर मंच से घूम-घूम कर घोषणाएं कर रहे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही घोषणा की मशीन अब दोगुनी स्पीड से चल रही है."

आखिर किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी: जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम के अलावा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. सांसद नकुलनाथ ने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि यह किस चीज की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. झूठी घोषणा, बेरोजगारी, किसानों को तंग करने की. आज कांग्रेस यह जन आक्रोश रैली इसलिए निकाल रही है, ताकि आपके मुद्दे सामने आए. मध्य प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे देश की बीजेपी मध्य प्रदेश में जनता को गुमराह करने के लिए पहुंच रही है. लेकिन फिर भी जनता उनकी जन आशीर्वाद यात्रा को नकार रही है."

ये भी पढ़ें...

प्रदेश सरकार पर विश्वास हो तो आता है निवेश: पूर्व सीएम कमलनाथ ने परासिया की जन आक्रोश रैली के दौरान कहा कि "दिखावे के लिए शिवराज सरकार ने बड़े-बड़े इन्वेस्टर समिट किया, लेकिन निवेश कुछ नहीं आया. उल्टा प्रदेश का पैसा बर्बाद हुआ, क्योंकि किसी भी प्रदेश में निवेश तब आता है. जब वहां की सरकार पर निवेशकों को भरोसा हो यहां पर बुनियादी सुविधा सरकार उपलब्ध नहीं करा पाती है, इसलिए कोई भी उद्योगपति निवेश नहीं करना चाहता है."

Last Updated : Sep 22, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.