छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पांढुर्णा जिले के आदिवासी गांव पाठई में पहुंचकर जनता से जनसंवाद किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी योजनाओं को चालू रखने की बात कही. सीएम ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर भी बयान दिया.
अचानक जनसंवाद करने पहुंचे सीएम यादव: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अचानक पांढुर्णा जिले के पाठई गांव पहुंचे. उन्होंने जनता से संवाद करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी सीधे जनता से ली. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छोटे-छोटे जिलों में पहुंचकर वे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सीधे जनता से समीक्षा कर रहे हैं, जिससे पता चल सके कि और क्या सुधार किया जा सकता है.
जारी रहेगी लाडली बहना योजना: शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद से हटाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की लाड़ली बहना स्कीम को बंद किया जा सकता है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. सभी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित रहेगी.
यहां पढ़ें... |
मैं कोर्ट के आदेश का करवा रहा हूं पालन: नियम के तहत धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर संचालित करने और मांस सहित अंडे की दुकान संचालित करने के आदेश पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि इससे समाज में विवाद हो सकता है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि कोई क्या कहता है. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वे कोर्ट के आदेशों का पालन करवा रहे हैं. मैं कुछ गलत नहीं कर रहा हूं. यह आदेश लगातार जारी रहेगा. इसमें किसी तरीके की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.