ETV Bharat / state

गरीबों को बांटने के लिए खरीदा गया हजारों क्विंटल मक्का घुन लगने से हुआ बर्बाद - Chhindwara news

छिंदवाड़ा में गरीबों को देने वाले हजारों क्विंटल मक्का खराब होने के कगार पर पहुंचे गया है. सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण 3 हजार 27 क्विंटल मक्के में घुन लगई है.

Thousands of quintals of maize
हजारों क्विंटल मक्का में लगा घुन
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:22 AM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में हजारों क्विंटल मक्का सरकारी गोदामों में घुन लगने की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. मामाला जिले की पांढुर्ना सरकारी वेयर हाउस का है. जहां पर 4 सालों से 3 हजार 27 क्विंटल मक्का रखा है. ये मक्का गरीबों को बांटने के लिए रखा गया था.

हजारों क्विंटल मक्का में लगा घुन

सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीबों के लिए खरीदा गया मक्का अब पूरी तरह के खराब हो चुका है. साल 2016- 17 में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरकार ने मक्का खरीदकर पांढुर्ना के सरकारी वेयर हाउस में रखा था. जो राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को कम कीमत में दिया जाता है. लेकिन वितरण नहीं होने की वजह से 6 हजार 56 बोरियों में रखा मक्का घुन लगने की वजह से खराब हो चुका है.

वेयरहाउस प्रभारी का कहना है कि, 4 सालों से मक्का रखा हुआ है. जिसका वितरण किया जाता है. लेकिन कोई आदेश नहीं आया. इसलिए मक्का गोदाम में रखे- रखे खराब हो गया है. जो अब किसी काम का नहीं है. हालत ये है कि अब मक्का पूरी तरीके से खराब हो चुका है और उसमें से भूसा निकल रहा है. इसकी जानकारी आला अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन किसी ने अब तक उसकी सुध नहीं ली.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में हजारों क्विंटल मक्का सरकारी गोदामों में घुन लगने की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. मामाला जिले की पांढुर्ना सरकारी वेयर हाउस का है. जहां पर 4 सालों से 3 हजार 27 क्विंटल मक्का रखा है. ये मक्का गरीबों को बांटने के लिए रखा गया था.

हजारों क्विंटल मक्का में लगा घुन

सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीबों के लिए खरीदा गया मक्का अब पूरी तरह के खराब हो चुका है. साल 2016- 17 में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरकार ने मक्का खरीदकर पांढुर्ना के सरकारी वेयर हाउस में रखा था. जो राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को कम कीमत में दिया जाता है. लेकिन वितरण नहीं होने की वजह से 6 हजार 56 बोरियों में रखा मक्का घुन लगने की वजह से खराब हो चुका है.

वेयरहाउस प्रभारी का कहना है कि, 4 सालों से मक्का रखा हुआ है. जिसका वितरण किया जाता है. लेकिन कोई आदेश नहीं आया. इसलिए मक्का गोदाम में रखे- रखे खराब हो गया है. जो अब किसी काम का नहीं है. हालत ये है कि अब मक्का पूरी तरीके से खराब हो चुका है और उसमें से भूसा निकल रहा है. इसकी जानकारी आला अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन किसी ने अब तक उसकी सुध नहीं ली.

Intro:छिन्दवाड़ा। एक तरफ जहां सस्ते अनाज के लिए गरीब भटकते नजर आते हैं तो वहीं गरीबों को दिए जाने वाला हजारों क्विंटल मक्का सरकारी गोदामों में घुन लगने की वजह से भूसा बन रहा है मामला छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना सरकारी वेयर हाउस का है जहां पर 4 सालों से 3 हजार 27 क्विंटल मक्का रखा है जिसमें घुन लगने की वजह से बर्बाद हो चुका है।


Body:भले ही गरीब अनाज नहीं मिलने के चलते भूखे रहने को मजबूर हैं लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते गरीबों के लिए खरीदा गया मक्का अब फेंकने की कगार पर है साल 2016- 17 में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरकार ने मक्का खरीदकर पांढुर्ना के सरकारी वेयर हाउस में रखा था जो राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को कम कीमत में दिया जाता है लेकिन वितरण नहीं होने की वजह से 6 हजार 56 बोरे मक्का यानी कि 3 हजार 27 कुंटल लगने की वजह से खराब हो चुका है।

अधिकारियों को कई बार बताया लेकिन किसी ने नहीं ली सुध।

वेयरहाउस प्रभारी का कहना है कि 4 सालों से मक्का रखा हुआ है जिसका वितरण किया जाता है लेकिन कोई आदेश नहीं आया इसलिए मक्का गोदाम में रखे रखे खराब हो गया है जो अब किसी काम का नहीं है हालत यह है कि अब मक्का पूरी तरीके से खराब हो चुका है और उसमें से भूसा निकल रहा है इसकी जानकारी आला अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसी ने अब तक उसकी सुध नहीं ली।


Conclusion:सरकारी सिस्टम की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम में मक्के के अलावा गेंहू, अरहर और ज्वार भी रखा है मक्के के घुन दूसरे अनाज को भी निशाना बना रहे हैं लेकिन सिस्टम ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है जबकि कर्मचारियों ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दे चुकी है।

बाइट-धीरेंद्र खोबरागड़े,ऑपरेटर
बाइट-मुनेश्वर ढाट, केंद्र प्रभारी(चश्मे में)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.