छिंदवाड़ा। नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपहरण का मामला स्वीकार किया है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया.
यह है मामला
छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाने में एक नाबालिक अचानक गायब हो गई थी. एडिशनल एसपी डॉक्टर संजीव कुमार ऊइके ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक नाबालिग गायब हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार की देर शाम नाबालिग को खोज निकाला. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है.
एडिशनल एसपी ने बताया कि नाबालिक के घुम होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग न्यूटन चिखली में अपने ननिहाल में 2 महीने से रह रही थी और शुक्रवार को वह बाजार के लिए अपनी एक सहेली के साथ परासिया आई थी, जहां वो पुलिस थाना के सामने से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की और छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में नाबालिक को बरामद कर लिया.